7th Pay Commission: इस समय केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है और उनका महंगाई भत्ता (DA) भी नए फार्मूले से बढ़ने का ऐलान किया जाने वाला है, जिसके माध्यम से अब कर्मचारियों की सैलरी में भी काफी इजाफा होगा।
DA का नया फॉर्मूला
आपको बता दे कि, केंद्रीय सरकार मार्च में कर्मचारियों का DA बढ़ाने वाली है, जिसके बाद इसका कैलकुलेशन भी अलग तरीके से होने वाला है, जिससे कि उनकी सैलरी में इजाफा होते हुए देखा जाएगा। इसके लिए नए तरीके का उपयोग किया जाएगा।
इसके पीछे भी एक वजह है। दरअसल, 50 फीसदी महंगाई भत्ता पहुंचने के बाद इसे 0 कर दिया जाता है और इस समय 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है और ऐसे में 4 फीसदी बढ़ाने के बाद यह फिर से 0 हो जाएगा. इस तरह से अब नए तरीके से अब सैलरी का कैलकुलेशन होगा।
नई सीरीज से कैलकुलेट होगा DA
आपको बता दे कि 2016 में 7वां वेतन आयोग लागू होने के बाद DA की कैलकुलेशन का फॉर्मूला भी बदल दिया था।
Read More:
श्रम मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि आधार वर्ष 2016=100 के साथ WRI की नई सीरीज 1963-65 ने आधार वर्ष की पुरानी सीरीज की जगह ली है, जिसके बाद इसका कैलकुलेट भी नये सिरे से किया जाएगा।
इस तरह से होगा DA का कैलकुलेशन?
DA का कैलकुलेशन अब अलग तरीके से होने वाला है। इस समय महंगाई भत्ते की मौजूदा दर को मूल वेतन (Basic Pay) से गुणा करने पर महंगाई भत्ते की रकम निकाली जाती है।
मौजूदा दर 46% है, अगर आपका मूल वेतन 56,900 रुपए DA (56,900 x46)/100 है। महंगाई भत्ते का फीसदी= पिछले 12 महीने का CPI का औसत-115.76। अब जितना आएगा उसे 115.76 से भाग दिया जाएगा।
Read More:
जो भी राशि आएगी उसे 100 से गुणा कर दिया जाएगा, इस तरह से DA का कैलकुलेशन होने वाला है।
इस तरह कैलकुलेट होगी सैलरी
वही अब सैलरी कैलकुलेशन के लिए कर्मचारी की बेसिक सैलरी पर DA कैलकुलेट करना होगा। इसके लिए केंद्रीय कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी यदि 25,000 रुपए है तो उसका महंगाई भत्ता 25,000 का 46% होगा।
इस तरह से 25,000 रुपए का 46% यानी कुल 11,500 रुपए होगा, जिसका लाभ कर्मचारियों को मिलने वाला है। इसी फोर्मुले के अनुसार बाकी सैलरी स्ट्रक्चर वालो की भी सेलेरी बेसिक सैलरी के अनुसार कैलकुलेट की जायेगी।