8th Pay Commission News: नए साल की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही नए साल में सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले समय में केंद्र सरकार फिटमेंट फैक्टर पर जरूर कोई बड़ा निर्णय लेने वाली है।
माना जा रहा है कि साल 2025 में केंद्र सरकार कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में इजाफा करने वाली है और यह इजाफा करते ही फिटमेंट फैक्टर बढ़ जाएगा। फिलहाल फिटमेंट फैक्टर 2.57 पर है और आने वाले समय में इसे बढ़ाकर 2.86 कर दिया जाएगा।
वेतन आयोग के साथ लागू होगा नया फिटमेंट फेक्टर
जैसा कि हमने आपको बताया आने वाले समय में केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फेक्टर में इजाफा करेगी। 8th Pay Commission के तहत फिटमेंट फैक्टर के 2.57 से 2.86 होने पर केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बंपर उछाल आएगा।
मतलब इस फिटमेंट फैक्टर के बढ़ते ही केंद्रीय कर्मचारियों का बेसिक वेतन 18000 की जगह सीधा 51000 पर पहुंच जाएगा। जी हां मतलब केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 34000 से 35000 रुपए की वृद्धि देखी जाएगी।
क्या होता है फिटमेंट फैक्टर?
बता दे फिटमेंट फैक्टर वह आंकड़ा होता है जो महंगाई दर की गणना के आधार पर तैयार किया जाता है। प्रत्येक वेतन आयोग के अंतर्गत फिटमेंट फैक्टर की गणना की जाती है और मुद्रास्फीति के आधार पर फिटमेंट फैक्टर निर्धारित किया जाता है।
इस फिटमेंट फैक्टर को ध्यान में रखकर ही कर्मचारियों को वेतन दिया जाता है। बता दे 6वें वेतन आयोग के दौरान कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 1.86 पर था।
1.86 फिटमेंट फैक्टर होने की वजह से कर्मचारियों को ₹7000 बेसिक सैलरी मिलती थी, वहीं 7वें वेतन आयोग में जब इस फिटमेंट फैक्टर को 2.57 कर दिया गया तो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 7000 से 18000 रुपए पर पहुंच गई।
कर्मचारी बना रहे हैं फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने का दबाव
सूत्रों की माने तो केंद्र सरकार पर कर्मचारी संगठन द्वारा फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने का दबाव दिया जा रहा है। नेशनल काउंसलिंग ऑफ जॉइंट कंसलटेटिव मशीनरी द्वारा सरकार के पास फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने का प्रस्ताव भी भेज दिया गया है।
वही कर्मचारी संगठनों ने चेतावनी दी है के आने वाले समय में 8वें वेतन आयोग के साथ-साथ नए फिटमेंट फैक्टर को भी लागू कर दिया जाए, ताकि कर्मचारियों के साथ किसी प्रकार की कोई नाइंसाफी ना हो और उन्हें भरपूर वेतन मिलता रहे।
कर्मचारी कर रहे हैं फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की मांग
जहां एक और सरकार फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने पर फिलहाल कोई भी निर्णय नहीं ले रही है वहीं कर्मचारी फिटमेंट फैक्टर को 3.68 गुणा करने की मांग उठा रहे हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि सरकार बीच बचाव करते हुए फिटमेंट फैक्टर को 2.86 तक कर सकती है।
यह सुझाव फाइनेंस मिनिस्टर्स द्वारा केंद्र सरकार को दिया गया है। हालांकि कर्मचारियों की मांग के अनुसार यदि फिटमेंट फैक्टर को 3.68 गुना कर दिया जाता है तो कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में भारी उछाल देखने को मिलेगा।
सरकार लागू करने वाली है नया फार्मूला
वही सरकारी महकमें में यह अटकलें भी बढ़ती जा रही है कि केंद्र सरकार आने वाले समय में 8th Pay Commission को नहीं बल्कि नए पे स्ट्रक्चर का गठन करने वाली है। आने वाले समय में सरकार फिटमेंट फैक्टर को 2.86 तो कर ही देगी परंतु साथ ही साथ वेतन आयोग की जगह नया परफॉर्मेंस पे स्ट्रक्चर लागू करेगी।
मतलब वे सभी कर्मचारी जो सरकारी महकमें बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए काम करते हैं उन्हें हर 3 साल में वेतन में इजाफा दिया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में केंद्रीय कर्मचारी के द्वारा हर 3 साल में किए गए काम की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद उन्हें अधिक वेतन दिया जाएगा।