Business Idea: आज के समय में हर कोई जॉब के साथ-साथ कुछ बिजनेस भी करने के बारे में सोचता है, ताकि आमदनी के स्रोत को और भी बढ़ाया जा सके।
इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया (Business Idea ) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप काफी कम लागत लगाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और इसमें काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।
प्याज का पेस्ट (Onion Paste Making Business Idea)
जिस बिजनेस के बारे में हम बात करने जा रहे हैं, वह प्याज का पेस्ट (Onion Paste) बनाकर उसे बेचने का बिजनेस है।
आज के समय में सभी लोग रेडीमेड चीजों का ज्यादा उपयोग करते हैं और प्याज के पेस्ट की भी मांग इन दिनों बाजार में काफी बढ़ते हुए देखी जाती है।
वहीं प्याज की कीमतों में भी अक्सर उतार चढ़ाव होता है, जिसकी वजह से मार्किट में प्याज के पैकेट बंद पेस्ट की मांग बढ़ गई है।
प्याज का पेस्ट बनाने की इकाई लगाने में ज्यादा पूंजी और विशेषज्ञ की भी आवश्यकता नहीं है। आप इसे आसानी से अपने लिए लगा सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
इसके साथ ही इस बिजनेस को करने के लिए आपको ज्यादा समय देने की भी आवश्यकता नहीं होगी, आप नौकरी के साथ-साथ सुबह-शाम समय निकालकर इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।
5 लाख से शुरू करे बिजनेस (Start Business With Rs 5 lakh)
इस उद्योग इकाई को लगाने के लिए आपको 4 से 5 लाख रूपए की आवश्यकता होती है। इसके लिए आपको एक शेड बनाने की आवश्यकता है, जिस पर करीब 1 लाख रूपए तक का खर्च आता है।
इसके साथ ही करीब 1.75 लाख रुपए में पेस्ट बनाने के लिए जरूरी सामान जेसे, फ्राइंग पैन, ऑटोक्लेव स्टीम कूकर, डीजल भट्टी, स्टरलाइजेशन टैंक, छोटे बर्तन, मग, कप आदि पर खर्च होगा।
इसके साथ ही बिजनेस को चलाने के लिए 2.75 लाख रुपये अपने पास चाहिए होंगे। जिसमे कच्चे माल की खरीद, पैकिंग, ट्रांसपोर्टेशन और कारीगरों का खर्च शामिल है।
सरकार दे रही लोन
इस बिजनेस पर आपको खादी ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की तरफ से सरकार लोन भी उपलब्ध करवा रही है, आप इसके लिए लोन भी ले सकते हैं।
इतनी होगी कमाई
यह यूनिट साल भर में करीब 193 क्विंटल प्याज का पेस्ट बनाने में सक्षम होगी। वही KVIC की रिपोर्ट के अनुसार 1 साल में आप 7.50 लाख रुपए तक की बिक्री आसानी से कर सकते हैं।
सभी खर्च को हटा दिया जाए तो, आपको 1.75 लाख रुपए तक की बचत आसानी से हो जाएगी। अगर आप बिक्री और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं तो, आप सालाना अच्छी कमाई कर सकते हैं।