इस समय Fastag को लेकर काफी बड़ी खबर सामने आ रही है, हम सभी जानते हैं कि, Fastag का उपयोग आज के समय में टोल टैक्स चुकाने के लिए किया जा रहा है और इससे समय की भी बचत होती है।
लेकिन इस समय नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा इसमें बड़ा अपडेट दिया गया है। आइये जानते है इसके बारे में
Fastag बंद होने का कारण
NHAI द्वारा Fastag को लेकर बताया जा रहा है कि, इसके KYC अपडेट करवाने के लिए एक महीने का समय और दिया गया है।
पहले KYC कंपलीट करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2024 थी, लेकिन अभी इसे बढ़ाकर 29 फरवरी की गई है।
यदि आपने अभी तक अपनी Fastag की KYC नहीं करवाई है तो, आप 29 फरवरी तक इसे करवा ले, अन्यथा यह बंद हो जाएगा.
Fastag KYC हुआ अनिवार्य
इससे पहले 15 जनवरी को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (KYC ) द्वारा कहा गया था कि, बैंक अधूरे केवाईसी वाले Fastag को 31 जनवरी 2024 के बाद बंद कर देगा।
ऐसे में यदि आपने अभी तक आपने Fastag की KYC नहीं करवाई है तो, आप इसकी KYC आसानी से करवा सकते हैं। इसके लिए, नीचे प्रोसेस दिया गया है।
Fastag में KYC अपडेट करने की प्रोसेस
- आप https//fastag.ihmcl.com/ पर जाएं
- यहा पर आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और OTP की मदद से लॉगइन करें।
- इसके बाद डैशबोर्ड मेन्यू में माय प्रोफाइल विकल्प चुने
- माय प्रोफाइल ऑप्शन में केवाईसी सब-सेक्शन में जाएं,
- जरूरी जानकारी जैसे आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और फोटो अपलोड करें।
- इसे सबमिट करे दें, इस तरह KYC पूरी हो जाएगा।
मोबाइल फोन से KYC केसे अपडेट करे (How to Update KYC from Mobile Phone)
इसके साथ ही आप मोबाइल फोन के माध्यम से भी अपने Fastag की KYC कंप्लीट कर सकते हैं। वाहन चालक जिस कंपनी का फास्टैग इस्तेमाल कर रहा है, उसका Fastag वॉलेट एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करें।
और मोबाइल नंबर के माध्यम से इसमें log in कर सकते हैं और माय प्रोफाइल में जाकर KYC पर क्लिक करें।
अब जरूरी पेपर अपलोड करके इसकी KYC को पूर्ण करें। इस प्रक्रिया से आप फा Fastag से होने वाली असुविधा से आसानी से बच सकते हैं।