मारुति सुजुकी अपनी पैरेंट कंपनी Suzuki Motor Corporation के साथ मिलकर फ्लाइंग कार (Maruti Skydrive) पर काम कर रही है।
इसे कंपनी ने Skydrive नाम दिया है जिसे Osaka Expo Show के दौरान लांच किया जा सकता है। आइए देखते हैं कि इसे भारत में कब तक लॉन्च किया जायेगा और इसमें क्या-क्या फीचर्स होंगे।
Maruti Skydrive: हम सभी ने फिल्मों में उड़ने वाली कार बहुत बार देखी हैं लेकिन अगर में आपसे पूंछू कि क्या आपने कभी रियल लाइफ में उड़ने वाली कार देखी है? नहीं ना।
लेकिन अबसे कुछ समय बाद आपका उत्तर हाँ होने वाला है क्यूंकि मारुती उड़ने वाली कार का निर्माण कर रही है, जिसे इलेक्ट्रिक एयर कॉप्टर नाम दिया जायेगा और इसे पहले जापान और अमेरिका में लांच किया जायेगा फिर इसे भारत में लाया जायेगा।
Maruti Skydrive Features
Maruti Skydrive के फीचर्स की बात करें तो इस फ्लाइंग कार को आसानी से घर की छत से भी उड़ाया जा सकेगा और छत पर ही लैंड किया जा सकेगा।
इसका साइज एक ड्रोन से बड़ा होगा लेकिन हेलीकॉप्टर से छोटा होगा। इसमें तीन लोगों के बैठने की जगह होगी जिसमें एक पायलेट और 2 सवारी होंगे।
यह भी पढ़ें : बम्पर ऑफर! Royal Enfield Classic 350 को अपना बनायें मात्र इतने रुपये में, टूट पड़े लोग
इस फ्लाइंग कार की रेंज शुरुआत में 15 किलोमीटर होगी लेकिन बाद में इसे 30 किलोमीटर की रेंज में भी लाया जायेगा। इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो वह 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
Maruti Skydrive के फायदे
- जीरो एमिशन नॉइस लेस – यह Air Taxi जीरो एमिशन के साथ-साथ साइलेंट भी होगी
- शॉर्ट टाइम – यह कम समय में आसनी से यात्रा कर सकेगी
- लो मैन्युफैक्चरिंग और मैंटीनैंस कॉस्ट
- घर की छत से भी उड़ान भर सकेगी
- आरामदायक सुविधा
Maruti Skydrive Price
जब यह लॉन्च होगी तब इसका खर्चा करीब 1 से 2 डॉलर प्रति किलोमीटर तक आएगा।
यह भी पढ़ें : स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी की पहली कार Xiaomi SU7 EV को देख लोग हो जायेंगे पागल, रेंज 800km
Maruti Skydrive Launch Date
रिपोर्ट्स के अनुसार Maruti Skydrive को अगले साल जापान में 2025 Osaka Expo Show के दौरान लॉन्च किया जायेगा। इसे पहले जापान और अमेरिका में लांच किया जायेगा उसके बाद इसे इंडिया में लांच किया जायेगा।
Thanks For Reading!
Team – HindiTimes24
Please Share with Your Friends and Family