Apple अपने करोड़ो फेन्स के लिए अबतक का सबसे सस्ता iPhone SE 4 लेकर आ रहा है। कंपनी काफी समय बाद SE का नया मॉडल ला रही है। यह फोन सबसे सस्ता होने के साथ कुछ खास तरह के फीचर्स के साथ आएगा। आइये जानते हैं इसके बारे में सब कुछ।
iPhone SE 4: पूरी दुनियाभर में iPhone के करोड़ों फेन्स हैं जिनमें से बहुत सारे ऐसे भी हैं जो इसे खरीद भी नहीं पाते हैं क्योंकि इसकी कीमत बाकी स्मार्टफोन्स की तुलना में काफी ज्यादा होती है।
लेकिन अब आपके लिए कंपनी ने सबसे सस्ता iPhone लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी इसे बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है।
iPhone SE 4 Features
नये iPhone SE 4 में iPhone 14 Pro में इस्तेमाल होने वाली डिस्प्ले का उपयोग किया जायेगा। इसमें डायनामिक आइलैंड (Dynamic Island) डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जायेगा। इसके डिज़ाइन की बात करें तो इसमें iPhone 16 वाला डिज़ाइन दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें : बाप रे! iPhone 16 Pro Max की धांसू बैटरी, बड़ी डिस्प्ले और एडवांस फीचर्स देखकर हो जायेगी सबकी बोलती बंद
रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 6.1 इंच का OLED पैनल के साथ Apple का In-House 5G मॉडम वाला A15 Bionic चिप दिया जायेगा। इसके अलावा इसमें USB Type C चार्जिंग फीचर और ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।
iPhone SE 4 Battery
iPhone SE 4 की बैटरी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन कंपनी इसमें iPhone 14 वाली 3279 mAh की बैटरी को लगा सकती है।
यह भी पढ़ें : Maruti Skydrive: अब भारत में चलेगी उड़ने वाली कार, देखें फीचर्स और लांच डेट
iPhone SE 4 Price in India
एप्पल ने iPhone SE के पिछले मॉडल साल 2022 में करीब 43,900 रुपये की कीमत से शुरु किया था। कंपनी इसके नये मॉडल को 45,000 से 50,000 रुपये के बीच में पेश कर सकती है।
iPhone SE 4 Launch Date in India
कंपनी ने अभी आधिकारिक रुप से इसके लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार SE के 4th जनरेशन फ़ोन को अगले साल 2025 में लॉन्च किये जाने की उम्मीद है।
Thanks For Reading!
Team – HindiTimes24
Please Share with Your Friends and Family