Redmi A3 : इस समय Xiaomi द्वारा अपना नया बजट फोन Redmi A3 लांच किया है। यदि आप कम बजट के साथ किसी बेहतर मोबाइल फोन की तलाश में है तो, यह तलाश आपकी Redmi A3 मोबाइल फोन पूरी कर देगा।
भारत में आज रेडमी A3 को लांच किया गया है, आईए जानते हैं इसकी कीमत और इसके फीचर्स के बारे।
Redmi A3 लॉन्च (Redmi A3 launch)
रेडमी का यहां पर हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है और इसमें काफी बेहतर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, इसके अंदर आपको octa-core helio G36 प्रोसेसर मिलता है।
इसके साथ ही इसमे 6GB तक रैम और 6GB तक वर्चुअल रैम मिलती है, इस तरह से आप 6GB+6GB, 12जीबी रैम का फायदा ले सकते है, जिससे इसकी स्पीड और अधिक बढ़ जाती है।
Redmi A3 की जबरदस्त बैटरी
इसकी बैटरी भी काफी ज्यादा बेहतर बताई जा रही है, इसके साथ आपको 5000 mAh की बैटरी दी जाती है और 10 वॉट चार्जिंग के साथ यह आता है।
कंपनी का दावा है कि, इस फ़ोन की बेटरी लंबे समय तक वीडियो देखने और म्यूजिक सुनने का आनंद प्रदान करती है।
फोटोग्राफी के लिए केमरा
Redmi A3 फोन में फोटोग्राफी के लिए आपको शानदार LED फ्लेस के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है और सेल्फी के लिए आपको 8 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा भी दिया जा रहा है जो कि, आपको बेहतर क्वालिटी की फोटो लेने में मदद करता है।
Redmi A3 कनेक्टिविटी फीचर्स
Redmi A3 में कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802।11 b/g/n, Bluetooth 5।0, GPS + GLONASS, USB Type- C पोर्ट दिया जा रहा है।
इसके साथ ही इसमे एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है और USB टाइप-सी भी मिलता है।
Redmi A3 की भारत में कीमत
Redmi A3 फोन की कीमत की बात की जाए तो Redmi अलग-अलग दो मॉडलों में उपलब्ध है। Redmi A3 की कीमत 3GB और 64GB मॉडल के साथ में 7,299 रखी गई है।
इसके साथ ही यदि आप इसके अन्य वर्शन को लेना चाहते है, तो 4GB प्लस 128 GB मॉडल के लिए आपको 8,299 देना होते हैं।
इसके साथ यदि आप इसका टॉप मॉडल खरीदना चाहते हैं तो, यह आपको 6GB और 128GB मॉडल के साथ आता है। इसकी कीमत मात्र ₹9,299 रखी गई है। यह फोन कम बजट में काफी बेहतर फीचर्स प्रदान करता है।