LPG Cylinder KYC : आज देशभर में कई LPG गैस सिलेंडर उपभोक्ता हैं, जिनको हर महीने गैस सिलेंडर पर सब्सिडी प्रदान की जाती है।
लेकिन इस समय सब्सिडी को लेकर कुछ जरूरी अपडेट सामने आया है, जिसमें यह जानकारी सामने आई है कि सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर की KYC को अपडेट करवाना अनिवार्य कर दिया है।
31 मार्च तक करे अपना KYC अपडेट (Online LPG Cylinder KYC)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गैस सिलेंडर ग्राहकों को 31 मार्च तक अपने अकाउंट की KYC करवाना अनिवार्य किया है। ऐसे में जो भी लाभार्थी केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं, तो उसके लिए KYC अपडेट करवाना अनिवार्य हो गया है।
अन्यथा ऐसे उपयोगकर्ताओं को गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पाएगा। अगर आप भी इस डेट से पहले KYC नहीं करवाते हैं तो, आपकी भी सब्सिडी बंद हो सकती है।
दो तरह से करे KYC अपडेट (Update KYC in Two Ways)
केंद्र सरकार द्वारा बताया गया है कि, 31 मार्च तक जिन उपभोक्ताओं ने अपनी KYC अपडेट नहीं करवाई है। ऐसे उपभोक्ता अपनी KYC को जरूर अपडेट करवा ले, अन्यथा 31 मार्च के बाद आपको अपने खाते में सब्सिडी मिलना बंद हो सकती है।
ऐसे में लाभार्थी दो तरीकों से KYC अपडेट करवा सकते हैं, पहले गैस एजेंसी के माध्यम से और दूसरा स्वयं ऑनलाइन KYC कर सकते हैं।
ऑनलाइन KYC केसे अपडेट करे? (LPG Gas Cylinder KYC Online Process)
यदि आप ऑनलाइन KYC अपडेट करवाना चाहते हैं तो, आप नीचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार स्वयं ऑनलाइन KYC अपडेट कर सकते हैं, –
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://www.mylpg.in/ पर जाना होगा।
- यहा आपको गैस कनेक्शन वाली कंपनी का चुनाव करना है।
- इसके बाद जिस गैस कंपनी का कनेक्शन है, उस कंपनी के सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करें।
- इसके बाद उस गैस कंपनी की वेबसाइट पर KYC पर जाएं।
- यहा फर्म में मांगी गई जानकारी जेसे, मोबाइल नंबर, कस्टमर नंबर और एलपीजी आईडी डाले।
- इसके बाद आधार वेरिफिकेशन OTP जनरेट करे।
- आधार से जुड़े नंबर पर वेरिफिकेशन कोड डालकर सत्यापित करे।
- इसके बाद इसे वेरिफाई करने के बाद में आपका KYC ऑनलाइन अपडेट हो जाएगा।