इस समय Ather ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट काफी ज्यादा बढ़ा दिया है और उसने अब तक कई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है. इसी कड़ी में अब Ather अपना नया स्कूटर लेकर आ रहा है, जिसे काफी बेहतर बताया जा रहा है.
Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर
आपको बता दे की कंपनी द्वारा Ather Rizta स्कूटर को लांच किया है जो की, कई फीचर्स और कम कीमत के साथ देखा जा सकता है.
हालांकि अभी तक यह स्कूटर बाजार में लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन इसे जल्द ही 2024 के अंत तक या फिर 2025 की शुरुआत में इसे लांच कर दिया जाएगा और जल्द ही इसके आधिकारिक लॉन्च डेट के बारे में भी कंपनी बताने वाली है.
Ather Rizta Specifications
Bike Name | Rizta One |
Range – | 212 km/charge |
Battery Capacity – | 5 Kwh |
Max Speed – | 105 km/Hr |
Weight – | 134 kg |
Ather Rizta Features
Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी शानदार और कई फीचर्स के साथ आ रहा है. इसके अंदर आपको आकर्षक हैडलाइट, एक बड़ा फ्लोर बोर्ड, स्पेशियस सीट तथा पिलियन के लिए ग्रैब रेल देखा जा सकता है.
हालांकि अभी स्कूटर का वास्तविक लुक सामने नहीं आया है, लेकिन कई बार इसे रोड पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है.
Ather Rizta Battery
यदि हम इस Ather Rizta स्कूटर के फीचर्स और इसके बैटरी बैकअप की बात करें तो, इसमें कई नए फीचर्स के साथ बेहतर बैटरी बैकअप दिया जा रहा है.
यह स्कूटर Ather 450s के समान ही नजर आ रहा है और इसमें उसी के अनुसार बैटरी रेंज भी देखने को मिल जाएगी.
इस स्कूटर में 2.9 किलो वाट का बैट्रीपैक और 115 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर की गई है. यह एक बार चार्ज करने पर 115 किलोमीटर तक आसानी से चल सकता हैं.
Ather Rizta Price
Ather Rizta स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो कंपनी द्वारा इस स्कूटर की कीमत महज 1.30 लाख रुपए रखी गई है. यदि यह स्कूटर 2024 के अंत तक लांच होता है तो, यह बजाज चेतक जैसे स्कूटर को भी टक्कर दे सकता है.