इस समय Maruti सुजुकी देश भर में अपने हाइब्रिड मॉडल को बढ़ाने में लगी हुई है और इस तरह से हाल ही में इसने एक और मॉडल को लॉन्च किया है। इसने अपनी पॉपुलर 7 सीटर कार अर्टिगा को हाइब्रिड मॉडल में अब लॉन्च कर दिया है जो की, काफी नए फीचर्स के साथ नजर आ रही है।
Suzuki Ertiga Cruise Hybrid
इस समय कंपनी द्वारा बताया जा रहा है कि, उनके इस नए Suzuki Ertiga Cruise Hybrid मॉडल को ग्लोबल लॉन्च करने के बाद सबसे पहले इसे इंडोनेशिया के मार्केट में लॉन्च किया जाएगा, जहां पर यह बिक्री के लिए सबसे पहले लांच होगी । इस मार्केट में इसे Suzuki Ertiga Cruise Hybrid नाम दिया गया है।
Suzuki Ertiga Cruise Hybrid
Version – | Ertiga Cruze Hybrid version |
Battery pack – | 10Ah battery pack |
Engine – | 1.5-litre K15B naturally aspirated petrol |
Power output – | 103bhp and peak torque of 137Nm. |
Price – | 15.30 Lakh |
पहले से ज्यादा होगा माइलेज
Ertiga Hybrid को इस समय नए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा गया है, जीससे यह और भी ज्यादा माइलेज देने में सक्षम होगी । इस इंजन का पावर आउटपुट 103bhp और टॉर्क 137Nm है। इसके साथ ही, इसमें 10Ah बैटरी पैक दिया जा रहा है। इसके साथ ही कम्पनी इस बैटरी पर 8 साल की वारंटी भी दे रही है।
आपको बता दे की इस समय इसके पेट्रोल मॉडल का माइलेज 20 से 21 Km/l तक है। जबकि हाइब्रिड मॉडल का माइलेज 24.20 Km/L तक होने की उम्मीद है, इससे 4 Km/l से ज्यादा का माइलेज मिलने वाल है।
Suzuki Ertiga Cruise Hybrid डिजाईन
मारुति सुजुकी द्वारा इसके हाइब्रिड मॉडल के लुक में भी कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें पहले की तुलना में एंटीना छोटा हो गया है, वहीं अगले हिस्से में बंपर दिया गया है। इसके साथ ही अंडर स्पॉइलर, साइड अंडर स्पॉइलर, साइड बॉडी डीकल्स, पिछले हिस्से में अपर स्पॉइलर और स्पोर्टी बंपर के साथ अंडर स्पॉइलर दिए जा रहे है हैं। इसके साथ ही इसमे LSD DRLs मिल रहा हैं, जो सामान्य मॉडल में आपको देखने को नहीं मिलने वाला है।
भारत में Ertiga Hybrid की कीमत
इस मॉडल को मारुति सुजुकी जल्द ही भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि, जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। वहीं इस मॉडल के इंटरनेशनल कीमत की बात की जाए तो, यह 15.30 लाख रुपए की शुरुआत से शुरू हो रहा है, लेकिन भारत में इसकी कीमत कम हो सकती है।