इस साल Hyundai मोटर इंडिया ने साल की शुरुआत क्रेटा फेसलिफ्ट के लॉन्च के साथ की है, जिसके बाद इसे काफी ज्यादा लोगो ने पसंद किया है। शुरुआत से ही इस गाड़ी को तगड़ी बुकिंग मिल रही है। Hyundai ने भारत में Creta को पहली बार 2015 में लॉन्च किया था, अब ऐसे में यह अपना नया मॉडल hyundai creta n line लाने की तेयारी कर रहा है।
Hyundai Creta N Line Model
महिंद्रा कंपनी द्वारा हाल ही में इसका टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जो की, काफी दमदार नजर आ रहा है। इसमें यह गाड़ी काफी बेहतर फीचर्स के साथ दिखाई दे रही है। आपको बता दे की हुंडई क्रेटा का Hyundai Creta N Line वेरिएंट पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है।
Hyundai Creta N Line Specifications
ARAI Mileage | 17.4 kmpl |
Fuel Type | Petrol |
Engine Displacement | 1497 cc |
Seating Capacity | 5 |
Price – | 21 Lakh |
Hyundai Creta N Line डिजाईन
इसमे आपको कई तरह के नये बदलाव देखने को मिलेगे। साइड प्रोफाइल को 18–इंच के एलॉय व्हील के नए सेट के साथ अपडेट किया गया है। जबकि मौजूदा मॉडल के टॉप स्पीड वेरिएंटएं में R17 डायमंड कट एलॉय व्हील्स का उपयोग किया गया है। आने वाली अपकमिंगक्रेटा N लाइन वेरिएंटएं के इंटीरियर मेंस्पोर्टी ऑल ब्लैक थीम होगी। नई क्रेटा का स्पोर्टी लुक इसेऔर भी खास बना देता है।
Hyundai Creta N Line कलर ऑप्शन
Hyundai Creta N Line को कम्पनी कई कलर ऑप्शन के साथ पेश करने वाली है। क्रेटा N लाइन गहरे नीले और मैट ग्रेशेड सहित नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जिसमे आप अपन पसंद के अनुसार इसमें से चुनाव कर सकते है।
Hyundai Creta N फीचर्स
Hyundai Creta N Line में कई नए फीचर्स मिलने वाले है। इसमें आपको फ्रंट, साइड और रियर पर रेड एक्सेंट। वहीं, हेडलैंप और DRL समान रहेंगे। क्रेटा N लाइन को एक नया फ्रंट ग्रिल और बम्पर डिजाइन मिल सकता है। इसके सस्थ ही इसमे N लाइन बैजिंग दी जाने वाली है। साथ ही डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील, और इंफोटेनमेंट सिस्टम और गियर नॉब पर रेड एक्सेंट दिखाई देगा, जो इसे और भी खुबसुरत बनाता है।
Hyundai Creta N Line इंजन
इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है, जो 160bhp की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क दमे में सफल होगा। साथ ही इसमे एडिशनल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा।
Hyundai Creta N Price
प्राइस को देखे तो Hyundai Creta N लाइन स्टैंडर्ड वेरिएंटएं की तुलना में लगभग 1 लाख रुपये महंगी होगी। इसके टॉप-स्पेक वेरिएंटएं की कीमत 21 लाख रुपये से अधिक होने वाली है, जिसके बारे में कम्पनी जल्द ही विस्तार से खुलासा करने वाली है।