Indian Railway : आज के समय में ट्रेन में सफर करना सभी लोगों को काफी पसंद होता है और इसके लिए Indian Railway भी आपको कई तरह की सुविधा प्रदान करती है, लेकिन आज भी कई लोग ऐसे हैं जो कि, रेलवे की तरफ से फ्री में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में नहीं जानते हैं।
ऑटो अपग्रेडेशन की सुविधा
आपको बता दें कि जब भी आप ट्रेन में टिकट बुक करते हैं तो, उन्हें ऑटो अपग्रेडेशन का भी ऑप्शन दिया जाता है। रेलवे में पैसेंजर अपनी टिकट की क्लास को अपग्रेडे कर सकते हैं। यानी कि इसके अंदर कोई पैसेंजर स्लीपर क्लास के टिकट लेते हैं तो, वह फ्री में अपने टिकट को अपग्रेड कर सकते हैं। इसके लिए यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बुक करते समय इस विकल्प का चुनाव कर सकते हैं।
इस तरह मिलती है यह सुविधा
ऑटो अपग्रेडेशन की सुविधा ट्रेन में रेलवे की तरफ से फ्री और शुल्क के साथ में दी जाती है। अगर यात्री सफर के दौरान टिकट को अपग्रेड करते हैं तो, इसके लिए उन्हें कुछ भुगतान करना होता है लेकिन यदि टिकट बुकिंग करते समय वह इस विकल्प का चुनाव करते हैं तो फ्री में टिकट अपडेट कर सकते हैं। लेकिन उस समय ट्रेन में सीट उपलब्ध होती है, तभी उन्हें सीट दी जाती है।
2006 में शुरू किया ऑटो अपग्रेडेशन
आपको बता दे कि, भारतीय रेलवे द्वारा 2006 ऑटो अपग्रेडेशन स्कीम की शुरुआत की गई थी, जहां पर रिजर्वेशन फॉर्म के सबसे ऊपर इस विकल्प को दिया जाता है। यह ऑप्शन आईआरसीटीसी एप और ऑनलाइन पोर्टल पर भी दिया जाता है। इसके साथ ही चार्ट बनाने के बाद रेलवे टिकट अपग्रेडे करने पर विचार करता है, जिसमें यदि स्लीपर क्लास फुल हो चुकी है और Ac क्लास में जगह खाली है तो, आपको स्लीपर की जगह पर Ac क्लास का टिकट फ्री में प्रदान कर दिया जाता है। इस तरह से यात्री इसकी सुविधा का उपयोग रेलवे की तरफ से फ्री में ले सकता है और स्लीपर क्लास का टिकट लेकर Ac क्लास में सफर कर सकता है।