त्योहार के समय ट्रेन में Confirm Ticket मिलना सभी लोगों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। खास तौर पर होली और दीवाली जैसे बड़े त्योहार पर इस तरह की समस्या बनी रहती है। ऐसे में अगर आप भी होली के समय अपने घर जाने का सोच रहे हैं और ट्रेन में टिकट बुक नहीं हो पा रहा है तो, आज हम आपको रेलवे की कुछ खास स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से आपको कंफर्म टिकट मिलने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे।
Confirm Ticket के लिए VIKALP का उपयोग करे
रेलवे द्वारा कंफ़र्म टिकट प्रदान करने के लिए यात्रियों के लिए VIKALP आप्शन उपलब्ध करवाया गया है। आईए जानते हैं कि आखिर VIKALP क्या होती है? बता दे की, भारतीय रेलवे द्वारा टिकट बुक करवाने के लिए कई तरह के ऑप्शंस शामिल करता है, जिसमें VIKALP भी ऑफर किया जाता है। इसमें कंफर्म टिकट मिलने की संभावना यात्री के लिए काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
VIKALP क्या है?
यहा अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) को रेलवे ने VIKALP का नाम दिया है। इसके माध्यम से यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा कंफर्म टिकट देने की कोशिश की जाती है। इसके तहत यात्री ऑनलाइन वेटिंग टिकट बुक करने के दौरान कंफर्म टिकट पाने के लिए दूसरी ट्रेन का विकल्प चुन सकते हैं।
VIKALP इस तरह कार्य करता है
जब भी आप IRCTC से टिकट बुक करवाते हैं, उस समय आप VIKALP टिकट बुकिंग ऑप्शन इस्तेमाल कर सकते हैं। कई बार फेस्टिवल सीजन के समय स्पेशल ट्रेन IRCTC द्वारा चलाई जाती है। यदि आप जिस ट्रेन का टिकट बुक करना चाहते हैं उसमें कंफर्म टिकट नहीं मिलता है तो, आपको IRCTC द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन में टिकट को कंफर्म कर दिया जाता है, ऐसे मैं आपका टिकट कंफर्म होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
VIKALP से कंफर्म टिकट मिलेगा?
इस बात का अपको यहां ध्यान रखना है, की VIKALP का मतलब यह नहीं है कि, आपको कंफर्म टिकट मिलने वाला है। रेलवे इस योजना के तहत पैसेंजर को कंफर्म टिकट देने का पूरा प्रयास करती है, हालांकि स्पेशल ट्रेन में खाली सीट होता है, तभी आपका टिकट कंफर्म हो पता है। जब भी आप टिकट बुक करे तो VIKALPआप्शन का चुनाव कर सकते है।