7th Pay Commission, DA Hike, Employees DA Hike, Employees News, Dearness Allowance: : केंद्र सरकार के कर्मचारियों की इस समय मौज होने वाली है, बता दे कि, उनकी सैलरी में जल्द ही इजाफा होने वाला है, जिसके बाद उनकी सैलरी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।
इस समय केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार बड़ी अपडेट लेकर आ रही है और कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर अब 50% तक होने जा रहा है। इसके साथ ही अन्य भत्तो और सैलरी कंपोनेंट में भी बढ़ोतरी देखी जा सकती है, जिसका फायदा सीधा इन्हें मिलेगा।
महंगाई भत्ते बढ़ाने के आदेश
केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाया जाने वाले महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद यह आंकड़ा 50% तक पहुंच जाएगा। लेबर ब्यूरो के आंकड़ों से इसका पता चलता है कि, इस साल महंगाई भत्ता चार फ़ीसदी बढ़ने वाला है।
आपको बता दे की DA केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक वेतन का कंपोनेंट होता है, जिसका मकसद बढ़ती हुई महंगाई को कम करना होता है।
अगर DA 50% तक पहुंचता है तो इससे अन्य भत्तो और सैलरी में भी बढ़ोतरी होती है। इस तरह सैलरी में ठीक-ठाक इजाफा हो जाता है।
भत्ते और सैलरी कम्पोनेंट भी बढ़ेंगे
इस समय यदि DA 50 फीसदी तक पहुंच जाता है तो कई भत्ते और सैलरी कम्पोनेंट भी बढ़ेंगे। इनमें हाउस रेंट अलाउंस, बच्चों का एजुकेशन अलाउंस, चाइल्ड केयर अलाउंस, हॉस्टल सब्सिडी, ट्रांसफर पर ट्रैवल अलाउंस के साथ साथ मिलने वाले ग्रेच्युटी सीलिंग, ड्रेस अलाउंस, माइलेज अलाउंस और डेली अलाउंस पर भी इसका असर देखने को मिलेगा।
इस तरह बढ़ेगी सेल्रेरी
इस समय 7वें वेतन आयोग के अनुसार, 1 जुलाई, 2017 से क्लास X, Y और Z शहरों के लिए HRA दरें मूल वेतन का 24%, 16% और 8% की गई हैं।
इसके साथ DA 25% तक पहुंच गया तो 7वें वेतन आयोग की ओर से अनुशंसित X, Y और Z शहरों में एचआरए दरों को मूल वेतन के 27%, 18% और 9% तक संशोधित किया गया।
यदि वर्तमान में DA 50% तक पहुंच जाता है, तो X, Y और Z शहरों में एचआरए दरों को मूल वेतन के 30%, 20% और 10% तक किया जाए।
इसका मतलब है कि X, Y और Z शहरों के लिए HRA 30%, 20% और 10% में बदल जाएगा। इस तरह से कर्मचारियों की सेलेरी के साथ यह भत्ते महंगाई से निपटने में मदद काफी मदद करते है।