Salary payment Update : प्रदेश के राज्य कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल राज्य कर्मचारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान, निकाय कर्मचारी और अन्य को दिवाली से पहले ही वेतन देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को भी त्यौहार के कारण इस बार समय से पहले पेंशन का भुगतान किया जाएगा।
Salary payment Update : अधिकारियों को आदेश जारी
साथ ही पेंशनर्स को भी पेंशन की राशि समय से पहले दी जाएगी। मामले में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार द्वारा सोमवार को सभी जिला अधिकारियों और मुख्य वरिष्ठ को अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है।
Salary payment Update : सार्वजनिक अवकाश घोषित
राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया की 31 अक्टूबर को दीपावली और 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा सहित तीन को भाई दूजे और चित्रगुप्त जयंती है। ऐसे में त्यौहार का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
Salary payment Update : वेतन-पेंशन 30 अक्टूबर तक दिए जाने की स्वीकृति
इसके कारण सभी राज्य कर्मचारी सहायता प्राप्त शिक्षक और प्राथमिक शिक्षण संस्थानों, शहरी स्थानीय निकाय और कार्य प्रभारी कर्मचारियों को वेतन और कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले सरकारी पेंशनर्स को अक्टूबर का वेतन और पेंशन 30 अक्टूबर तक दिए जाने की स्वीकृति दी गई है।
इस मामले में पेंशनर समन्वय समिति के संयोजक एचपी त्रिपाठी ने राज्य सरकार से मांग की है कि राज्य कर्मचारी पेंशनर्स को महंगाई भत्ता महंगाई राहत दीवाली से पहले भुगतान किया जाए। जिसके कारण कर्मचारियों को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी। उल्लेखित पत्र को अपर मुख्य सचिव सहित मुख्यमंत्री को भेजा गया है।
बता दे कि कर्मचारियों को जुलाई 2024 से 3% महंगाई बताइए जाने की घोषणा पहले ही केंद्र सरकार द्वारा की जा चुकी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दीपावली को देखते हुए समय से पहले वेतन पेंशन के भुगतान की तैयारी की गई है। हालांकि कर्मचारियों को बोनस का भी भुगतान जल्द ही किया जाएगा जबकि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा दीपावली के बाद हो सकती है।