6G Internet Speed, Internet Speed, 6G Connectivity: दुनिया में लोग आजकल इंटरनेट और फिल्मों के शौकीन होते हैं। वही फ़िल्में और वेब सीरीज आज की आधुनिक समाज का एक मुख्य अंग बन गई है।
ऐसे में अब एक बार फिर से बेहतरीन इंटरनेट के दम पर लोग जल्द ही किसी फिल्म को डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। डाटा स्पीड से कुछ सेकंड में ही 50 जीबी तक की फिल्म डाउनलोड हो सकती है।
दरअसल दुनिया भर में 6G तकनीक को लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के वैज्ञानिकों ने 6G तकनीक की सफलता प्राप्ति की बात की है।
इसके तहत 938 GBPs की डाटा ट्रांसमिशन गति हासिल की जाएगी, जो 5G नेटवर्क की तुलना में 9000 गुना अधिक होगी। इस तकनीक की मदद से 50 जीबी तक की ब्लू रे क्वालिटी वाली फिल्म को केवल एक सेकंड में डाउनलोड किया जा सकेगा। वहीं इसे भविष्य के लिए एक बड़ा कदम माना जा सकता है।
6G Internet Speed : डाटा डाउनलोड और स्ट्रीमिंग की गति बेहद तेज
वैज्ञानिक समूह के लीडर ने इस तकनीक की तुलना सिंगल लेन और 12 लेन वाली सड़क को 10 हाईवे में बदलने से की है। उनके मुताबिक जैसी चौड़ी सड़कों पर अधिक ट्रैफिक का प्रभाव होता है।
वैसे ही व्यापक फ्रीक्वेंसी बैंड अधिक डाटा को एक साथ ट्रांसमिट करने में सक्षम होते हैं। ऐसे में तकनीक इंटरनेट की स्पीड को एक नए स्तर पर ले जाया जाएगा। जहां डाटा डाउनलोड और स्ट्रीमिंग की गति बेहद तेज होगी।
शोधकर्ताओं ने 5G हॉट से 150Ghz तक की व्यापक फ्रीक्वेंसी रेंज का भी इस्तेमाल किया है। इसके रेडियो तरंगे को प्रकाश के साथ मिलकर ट्रांसमिशन की क्षमता को बढ़ाया जाएगा।
6G Internet Speed : 938 जीबी तक की गति हासिल
फ्रिकवेंसी बैंड का अधिकतम उपयोग करने के लिए वैज्ञानिकों ने ऑर्थोंगोनल फ्रिकवेंसी डिविजन मल्टीप्लेक्सिंग विधि का इस्तेमाल किया है।जिसके कारण 938 जीबी तक की गति हासिल की गई है।
वहीं इस टीम द्वारा अब स्मार्टफोन निर्माता और नेटवर्क प्रदाताओं के साथ व्यावसायिक 6G नेटवर्क को साकार करने के लिए चर्चा की जा रही है। जल्दी इस मामले में एक बड़ा रुझान देखा जा सकता है।
जापान में डोकोमो सहित कई अनेक कंपनिया एक कंसल्टेंसी डिवाइस पर काम कर रहा है, जो 100 मीटर से 100 GBPs की स्पीड से डाटा ट्रांसफर कर सकता है।
6G नेटवर्क की संभावना से गति बढ़ाने के साथ ही और इसके डिवाइस को जोड़ने की क्षमता में भी बढ़ोतरी की जाएगी। ऐसे में ड्राइवरलेस कार और स्मार्ट सिटी की अवधारणा को मूर्त रूप लेने के लिए यह एक बेहद बड़ा कदम हो सकता है।