Dearness Allowances Hike, DA Hike, Employees DA Hike, UP DA Increase : मोदी सरकार के बाद अब राज्य सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को दिवाली से पहले उपहार देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
दरअसल कई राज्य सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी गई है। महंगाई भत्ते को तीन फीसद से बढ़ाया जा रहा है।
हिमाचल और केरल सरकार द्वारा डीए क़िस्त में जारी करने की घोषणा की गई है। इसी बीच अब राज्य सरकार ने कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए बोनस के बाद महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
DA Hike : बकाया एरियर का भी भुगतान
राज्य सरकार का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 53% हो गया है। सरकार ने दिवाली बोनस की घोषणा की थी अक्टूबर महीने में सभी कर्मचारियों के वेतन बढ़कर आएंगे। इसके साथ ही उन्हें 3 महीने जुलाई अगस्त और सितंबर के बकाया एरियर का भी भुगतान किया जाएगा।
DA Hike : बोनस के तौर पर 6908 रुपए जारी
राज्य के 17 लाख कर्मचारियों की महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के ऐलान के पहले बुधवार को राज्य सरकार द्वारा 15 लाख से अधिक नॉन गैजेटेड कर्मचारियों को बोनस का ऐलान किया गया था। उन्हें बोनस के तौर पर 6908 रुपए जारी करने की घोषणा की थी।
बोनस का लाभ विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों के अलावा नगरीय निकाय और जिला पंचायत कर्मचारी को भी मिलेगा। सीएम ऑफिस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसकी पुष्टि की गई थी।
DA Hike : खजाने पर 1022 करोड़ का वित्तीय भार
यूपी के सीएम ऑफिस की ट्वीट में कहा गया कि प्रदेश के सभी पूर्ण कालिक और अराजपत्रित कर्मचारी, राज्य निधि की सहायता प्राप्त शिक्षक और प्राविधिक शिक्षण संस्थानों सहित राजकीय विभागों में कार्य प्रभारित राजस्थान के कर्मचारी और दैनिक वेतन कर्मचारियों को 2023 24 के लिए बोनस देने का निर्णय लिया गया है।
इस वृद्धि से सरकारी खजाने पर 1022 करोड़ का वित्तीय भार देखा जाएगा। कर्मचारियों को नगद में केवल 25 प्रतिशत का ही भुगतान किया जाएगा जबकि बकाया राशि उनके जीपीएफ खाते में भेजी जाएगी।