Teacher Recruitment : टीचर की सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो इस आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल शिक्षकों के पद पर भर्ती के लिए बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आरपीएससी ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए स्कूल लेक्चरर की वैकेंसी निकली है।
इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर लिया गया है। 5 नवंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी सरकारी भर्ती के उम्मीदवार चार दिसंबर तक आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शिक्षा विभाग की कुल 24 विषय के लिए भर्ती
स्कूल लेक्चरर की इस वैकेंसी में माध्यमिक शिक्षा विभाग की कुल 24 विषय के लिए भर्ती निकाली गई है। जिनमें हिंदी अंग्रेजी संस्कृत राजस्थानी पंजाबी इतिहास उर्दू भूगोल सहित अन्य विषय शामिल है।
इन पदों पर भर्ती
- हिंदी के 350 वैकेंसी के साथ ही
- संस्कृत की 64
- पंजाबी के 11
- इतिहास के 90
- भूगोल के 210
- समाजशास्त्र के 16
- केमिस्ट्री के 36
- गणित के 153
- कॉमर्स के 340
- संगीत के 6
- कोच कुश्ती के एक
- कोच हॉकी के एक
- इंग्लिश के 325
- राजस्थानी के 7
- उर्दू के 26
- राजनीतिक विज्ञान के 225
- अर्थशास्त्र के 35
- गृह विज्ञान के 16
- फिजिक्स के 147
- बायोलॉजी के 67
- ड्राइंग के 35
- फिजिकल एजुकेशन के 37
- कोच को-को के एक और
- कोच फुटबॉल के तीन पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।
- ऐसे में कुल 2202 पद भरे जाएंगे।
योग्यता
राजस्थान की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही B.Ed डिप्लोमा होना भी जरूरी है। योग्यता संबंधी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।
आयु सीमा
स्कूल टीचर की इस भर्ती में शामिल होने उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 30, सर्वाधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्ग को छूट दी जाएगी।
वेतनमान
पे मैट्रिक्स लेवल L- 12 (ग्रेड पे 4800) से 48 के मुताबिक प्रति महीने वेतन का भुगतान किया जाएगा।