DA Hike : प्रदेश की सरकार द्वारा 7 लाख से अधिक सरकारी अधिकारी कर्मचारियों को दिवाली को तोहफा दिया गया है। दरअसल लंबे समय से कर्मचारी बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। राज्य सरकार द्वारा लगातार इसे दरकिनार किया जा रहा था। ऐसे में कर्मचारी संगठन द्वारा भारी आंदोलन की चेतावनी की गई थी।
कर्मचारी संगठन का कहना है दीपावली में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को नहीं बढ़ाया जाता है तो राज्य सरकार के खिलाफ भारी आंदोलन किया जाएगा। जिससे पहले अब सरकारी अधिकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए उनके महंगाई भत्ते को 4% से बढ़ाया गया है।
महंगाई भत्ते को 4% से बढ़ाया गया
जिसके साथ ही महंगाई भत्ते 46 से बढ़कर 50% हो गए हैं। इसके साथ ही वेतन में ₹8000 तक की बढ़ोतरी निश्चित मानी जा रही है। यह नई जनवरी 2024 से लागू होगी। ऐसे में जनवरी से सितंबर तक कि बकाये एरियर राशि का भी भुगतान कर्मचारियों को किया जाएगा। इतना ही नहीं साढ़े 4 लाख पेंशनर्स के महंगाई राहत पर फिलहाल सरकार द्वारा कोई ऐलान नहीं किया गया है।
बकाये एरियर राशि का भी भुगतान
संभावना जताई जा रही है की पेंशन भोगियों के महंगाई राहत पर भी सरकार जल्द फैसला ले सकती है। सरकार के इस फैसले के बाद जो कर्मचारी संघ की प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका कहना है कि सरकार द्वारा कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाना चाहिए था।
वेतन में 8000 तक की वृद्धि
मध्य प्रदेश में लंबे समय से कर्मचारी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की राह देख रहे थे। प्रथम श्रेणी अधिकारी संख्या 7640 है। वहीं चार प्रतिशत महंगाई भत्ते बढ़ाने से उनके वेतन में 8000 तक की वृद्धि होगी। ऐसे में उन्हें 56000 से लेकर 60000 तक का लाभ दिया जा सकता है।
तृतीया वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी का कहना है कि कर्मचारी संघ की मांग थी की जनवरी 2024 से 4% जबकि जुलाई 2024 से 3% मिलाकर कुल 7% महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़ाया जाना चाहिए था। मुख्यमंत्री द्वारा केवल जनवरी 2024 में से महंगाई भत्ता देने की घोषणा की गई है। जल्द ही मुख्यमंत्री को जुलाई 2024 से 3% महंगाई भत्ते की घोषणा करनी होगी
अन्य राज्यों द्वारा भी इसकी घोषणा की जा चुकी है। वहीं पेंशनर्स के महंगाई राहत पर भी जल्दी सरकार को फैसला लेना होगा। मध्य प्रदेश कर्मचारी संघ द्वारा की गई इस मांग के बाद माना जा रहा है कि जल्दी पेंशनर्स के भी महंगाई राहत में बढ़ोतरी होगी। ऐसा होने के साथ ही मध्य प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन में बड़ा इजाफा देखा जाएगा।