Sarkari Naukri 2024 : अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। NSCL द्वारा एक बार फिर से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया आयोजित की गई है। NSCL Recruitment के लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। 30 नवंबर तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए फॉर्म भर सकेंगे। बता दे कि उम्मीदवारों की नियुक्ति ड्यूटी जनरल मैनेजर असिस्टेंट मैनेजर मैनेजमेंट ट्रेनिंग और ट्रेनिंग पदों पर की जाएगी।
इतने पदों पर भर्ती
एनएसीएल द्वारा कुल 188 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें जनरल मैनेजर के 2 ,असिस्टेंट मैनेजर के ट्रेनी मैनेजमेंट, ट्रेनी के 2, मैनेजमेंट ट्रेनी के 2, मैनेजमेंट ट्रेनिंग इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के एक, सीनियर ट्रेनिंग विजिलेंस के दो-दो, ट्रेनी एग्रीकल्चर के 39 , ट्रेनी क्वालिटी कंट्रोल के लिए 11 , ट्रेनी मार्केटिंग के लिए 33 और ट्रेनी HR के लिए 16 सहित ट्रेनी स्टेनोग्राफर के 15 , ट्रेनी एग्रीकल्चर स्टोर्स के 19 , ट्रेनी इंजीनियरिंग स्टोर के 7 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके अलावा टेक्नीशियन के 21 पद भरे जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। BA डिप्लोम, ग्रेजुएट, बीटेक, बीएससी, आईटीआई, ग्रेजुएट पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
वहीं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। अधिकतम 50 वर्षों की न्यूनतम 18 से 20 वर्ष के उम्मीदवार इसके आवेदन करने की पात्रता रखेंगे। वहीं आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट का भी विधान दिया गया है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया की बात करें तो इनका चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और स्किल टेस्ट के अलावा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। दो भागों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिनमें पहला भाग 70 अंक का जबकि दूसरे 30 अंक के होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होनी है। सही उत्तर पर एक अंक दिए जाएंगे। गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग का भी विधान है।
वेतनमान
वेतनमान की बात करें तो ट्रेनिंग को हर महीने 24616 रुपये जबकि सीनियर ट्रेनिंग को 31856 रुपए, मैनेजमेंट ट्रेनिंग को 57920 जबकि असिस्टेंट मैनेजर को 80 हजार 720 रुपए और डिप्टी जनरल मैनेजर को 141260 वेतनमान के रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे।