Bank Holiday : नवंबर में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। दरअसल कुछ छुट्टियां पूरे देश में एक साथ रहने वाली है। अलग-अलग राज्यों के फेस्टिवल और किसी खास दिन के मौके पर उसे राज्य में बैंकों में अवकाश की घोषणा की गई है।
रिजर्व बैंक द्वारा छुट्टियों की पूरी जानकारी ऑफिशल वेबसाइट पर दी गई है। प्रत्येक महीने के सभी रविवार और दूसरे शनिवार को भी देश भर में बैंकों को बंद रखा जाता है। इस दौरान छुट्टी के दिन बैंक में कोई कामकाज नहीं हो लेकिन डिजिटल बैंकिंग के जरिए आप बैंक से जुड़े काम को पूरा कर सकते हैं।
डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल
हालांकि जिस दिन बैंक में छुट्टी होगी, उस दिन डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है। किसी को किसी भी समय पैसे भेजने और रिसीव करने के लिए डिजिटल बैंकिंग एक सुविधाजनक माध्यम है। पैसे भेजने और मंगवाने के लिए आप यूपीआई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यूपीआई की सुविधा भी 24 घंटे उपलब्ध कराई जाती है।
नवंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक
- 15 नवंबर शुक्रवार को मिजोरम महाराष्ट्र मध्य प्रदेश चंडीगढ़ उत्तराखंड हैदराबाद तेलंगाना अरुणाचल प्रदेश राजस्थान जम्मू उत्तर प्रदेश नागालैंड बंगाल नई दिल्ली छत्तीसगढ़ झारखंड हिमाचल श्रीनगर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बैंकों को बंद रखा जाएगा।
- 17 नवंबर को रविवार होने के कारण पूरे देश में सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 18 नवंबर सोमवार को कर्नाटक में कनक दास जयंती के अवसर पर सभी बैंकों को बंद रखा जाएगा।
- 23 नवंबर शनिवार को मेघालय में सेंग कुत्सनेम के अवसर पर बैंकों को बंद रखा जाएगा। वही महीने के दूसरे शनिवार होने की वजह से देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 24 नवंबर रविवार को पूरे देश में साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से बैंकों को बंद रखा जाएगा।