WhatsApp Invitation Scam : इन दोनों शादी की सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में व्हाट्सएप पर भी शादी के कार्ड भेजे जा रहे हैं। ऐसे में यदि आपके पास किसी ऐसे नंबर से विवाह निमंत्रण आता है जो आपके फोन में नहीं है या वह नंबर आपके लिए बिल्कुल अनजान है तो आपको थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है।
कहीं ऐसा ना हो कि वेडिंग कार्ड के लिंक पर क्लिक करते ही आपको अच्छा खासा चूना लग जाए। इन दिनों साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन धोखा देने के लिए कई नए तरीके सामने आ रहे हैं। स्कैमर्स हर दिन इंटरनेट का उपयोग कर लोगों को अपनी जाल में फंसा रहे हैं।
DA Hike : केंद्र के समान महंगाई भत्ते-एरियर्स की मांग, कर्मचारी फेडरेशन ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र
साइबर फ्रॉड में निमंत्रण पत्र का इंतजार
ऐसे में शादी के मौसम में स्कैमर्स का नया चाल सामने आया है। शादियों के मौसम से पहले निमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे। ऐसे में व्हाट्सएप पर इनविटेशन कार्ड भेजना प्रचलन में शामिल हो चुका है। ऐसे में साइबर फ्रॉड के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। शादी के कार्ड के लिंक पर क्लिक करते ही बैंक अकाउंट खाली हो रहे हैं।
खाली हो रहे बैंक अकाउंट
किसी भी अनजान नंबर से आई कार्ड को खोलने से पहले से अच्छी तरह से जांच ले। व्हाट्सएप पर शादी के कार्ड के माध्यम से साइबर फ्रॉड सामने आई है। लोगों को डिजिटल शादी कार्ड भेज रहे हैं।लिंक पर क्लिक करते ही फोन में मालवेयर इंस्टॉल कर रहे हैं। जिसके जरिए व्यक्तिगत जानकारी बैंक डिटेल्स सहित अन्य इनफॉरमेशन उन तक पहुंच जा रही है।
यह ना करें
साइबर पुलिस द्वारा लोगों को ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करने से खुद को रोकने की सलाह दी जा रही है। साइबर अपराधी शादियों के मौके का फायदा उठाकर डिजिटल कार्ड के माध्यम से अब साइबर फ्रॉड के तरीके ईजाद कर रहे हैं। WhatsApp पर डिजिटल शादी कार्ड के नाम से लिंक भेजे जा रहे हैं। जिसमें फिशिंग स्क्रिप्ट होती है और यूजर इस लिंक पर क्लिक करता है तो डिवाइस में मालवेयर इंस्टॉल हो जाता है। जिसके साथ ही उसके व्यक्तिगत जानकारी इस स्कैमर्स के पास चली जाती है।
ऐसे में किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड से बचने के लिए फोन और कंप्यूटर में अलग-अलग पासवर्ड का उपयोग करें। अनजान लिंक को खोलने से बचे। किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसके प्रमाणिकता को सुनिश्चित करें। साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1930 या स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दे सकते हैं। सोशल मीडिया पर अपने संवेदनशील जानकारी देने से आपको बचना चाहिए।