Pensioners Pension : पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर है। यदि आप भी पेंशन (pension) राशि का लाभ उठा रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। पेंशन के लिए जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करना जरूरी होता है। यह प्रमाण पत्र यह साबित करता है की पेंशन लेने वाले व्यक्ति जीवित है और उन्हें पेंशन मिलती रहनी चाहिए।
यदि आपने समय पर लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है तो फिर आपके पेंशन को रोक दिया जाता है। ऐसे में 30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य है। 30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करने पर पेंशन मिलना बंद हो सकता है।
Public Holiday : 17 सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, जारी हुई लिस्ट, शिक्षकों-कर्मचारियों को मिलेगी राहत
दस्तावेज जमा करना अनिवार्य
बता दे की जीवन प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो पेंशनर्स के जीवित रहने की स्थिति का प्रमाण है। इसे व्यक्तिगत रूप से पेंशन वितरण केंद्र पर जमा करना पड़ता था लेकिन अब डिजिटल प्रमाण पत्र जैसे सुविधा इस प्रक्रिया को और आसान बना रही है।
क्या है डिजिटल जीवन प्रमाण
डिजिटल जीवन प्रमाण एक ऐसा सिस्टम है। जिसमें बायोमेट्रिक तकनीक का इस्तेमाल करके पेंशनर्स के ऑनलाइन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। पेंशनर्स एंड्रॉयड स्मार्टफोन के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करके भी प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
यह है समय
हर साल पेंशनर्स के जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की तारीख नवंबर महीने की दी गई है। समय पर प्रमाण पत्र जमा करने पर ही पेंशनर्स को पेंशन नियमित रूप से उनके अकाउंट में भेजे जाते हैं।
ऐसे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र
- नजदीकी सिटिजन सर्विस सेंटर पर जाकर आप प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
- इंडियन पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक के माध्यम से पोस्टमैन की मदद से प्रमाण पत्र जमा किया जा सकता है।
- आधार फेस आईडी और जीवन प्रमान एप का इस्तेमाल कर भी सर्टिफिकेट जमा किया जा सकता है।
- इसके अलावा जीवन प्रमान मोबाइल एप डाउनलोड कर ऑनलाइन प्रमाण पत्र जमा किए जा सकते हैं।