PM Kisan : 1 फरवरी को 2025-26 का बजट पेश होने वाला है। ऐसे में किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है। 1 फरवरी को बजट जारी होता है। इस तरह बजट के लिए तैयारी शुरू हो गई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2 वर्षों की अध्यक्षता भी कर लिया है।
मांगे गए सुझाव और प्रस्ताव
7 दिसंबर को भी तो मंत्री निर्मला सितारमन किसान यूनियन और अर्थशास्त्र सहित संगठन के साथ मुलाकात की थी। ऐसे में उनसे सुझाव और प्रस्ताव भी मांगे गए थे। वित्त मंत्री ने 2 घंटे की मीटिंग में किसानों के हित से जुड़े मुद्दे और चुनौती पर विशाल विमर्श किया है।
पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर दोगुना
इसके साथ ही किसानों की वित्तीय जरूरत को पूरा करने के साथ ही उन्हें फायदा पहुंचाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। उनके साथ प्रमुख चर्चा की है।
जिसके बाद उनकी मांगों पर विचार विमर्श किया जाएगा किसान प्रमुखों की मांग है कि पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर दोगुना किया जाए और से 6000 से बढ़कर ₹12000 किया जाना चाहिए।
कर को घटाने की मांग
फसल बीमा योजना के तहत छोटे किसानों को भी लाने की मांग की गई है। इसके अलावा कर को घटाने की मांग रखी गई है। टैक्स निर्धारण के लिए टैक्स सुधारो पर जोर देने की वकालत भी की गई है।
साथ ही इस बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि राष्ट्रीय कृषि उत्पादकता को बढ़ाने के लिए चना सोयाबीन और सरसों जैसी खास फसल पर फोकस किया जाए। 8 सालों के लिए हर साल हजार करोड रुपए की टारगेट निवेश स्ट्रेटेजी तैयार की जाए।
ऐसे में माना जा रहा है कि 1 फरवरी को जारी होने वाले बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि को 6000 से बढ़कर 8000 या फिर 12000 रुपए तक किया जा सकता है।
इस मामले में मोदी सरकार किसानों को बड़ी राहत दे सकती है। फिलहाल इस पर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।