School Holidays February 2024: जनवरी का महीना स्कूली विद्यार्थियों (School Students) के लिए बहुत ही मजेदार रहा है क्योंकि इस मंथ में ठंड की वजह से विद्यार्थियों को काफी छुट्टियां देखने को मिल गई थी।इससे पहले नवंबर (November) और दिसंबर (December) महीना भी छुट्टियों से भरा हुआ था।
फरवरी (February) का महीना विद्यार्थियों के लिए बहुत ही व्यस्त होने वाला है इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है कि इसी महीने में बोर्ड परीक्षा भी आयोजित की जाएगी इसके अलावा फरवरी महीने में बहुत ही कम त्यौहार है।
https://hinditimes24.in/reliance-jio-1-year-validity-plan-available-for-less-than-rs-900/
इसलिए अगर आप लोग स्कूली विद्यार्थी हैं और जानना चाहते हैं कि कितने दिन फरवरी में छुट्टियां रहने वाली हैं तो आज हम आपको कुछ राज्यों में फरवरी महीने के अंदर पडने वाली छुट्टियों के बारे में बताने वाले हैं।
राजस्थान में छुट्टियां
फरवरी महीने के अंदर राजस्थान (Rajasthan) में विद्यार्थियों को केवल एक ही अवकाश मिल पाएगा वह भी 16 तारीख को देवनारायण जयंती (Devnarayan Jayanti) पर इसके अलावा विद्यार्थियों को रविवार का अवकाश मिलेगा। 16 तारीख के अलावा फरवरी महीने में अतिरिक्त अवकाश और एक भी नहीं है।
उत्तर प्रदेश में अवकाश
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में फरवरी महीने के अंदर स्कूली विद्यार्थियों को केवल दो ही छुट्टियों का लाभ मिल पाएगा जिसमे पहली 14 फरवरी को बसंत पंचमी और दूसरी 24 फरवरी को संत रविदास जयंती को अवकाश रहेगा।
मध्य प्रदेश में अवकाश
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में स्कूली बच्चों को फरवरी महीने में केवल 3 ही अतिरिक्त छुट्टियां मिलने वाली है सबसे पहले छुट्टी 14 फरवरी को बसंत पंचमी (Vasant Panchmi) की रहेगी वहीं दूसरी 24 फरवरी को गुरु रविदास जयंती पर अवकाश रहेगा तीसरी 26 फरवरी को शब-ए-बारात को रहने वाली है।
हरियाणा में अवकाश
हरियाणा सरकार (Haryana Government) की तरफ से 2024 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार फरवरी महीने में केवल विद्यार्थियों को एक ही छुट्टी मिलने वाली है वह 14 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन होगी।
इसके अलावा महीने में जितने भी रविवार होंगे उनको विद्यार्थियों को छुट्टियां रहेंगे लेकिन इसके अलावा कोई भी अतिरिक्त छुट्टी विद्यार्थियों को फरवरी महीने में नहीं मिलने वाली है।