TRAI New Alert: दोस्तों, दिनों दिन साइबर अपराध (Cyber Crime) से जुड़े हुए मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऑनलाइन ठगी करने वाले लोगों ने अलग-अलग तरीके से लोगों को ठगना शुरू कर दिया है।
साइबर अपराध का शिकार बहुत सारे लोग हो चुके हैं। इसलिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के लिए टेलिकॉम नियामक संस्था (TRAI) लोगों को मैसेज भेज रही है।
संस्था की तरफ से सभी लोगों के पास इस तरह का मैसेज भेजा जा रहा है, जिसमें लोगों से अपील की गई है कि वह किसी भी तरह के लालच में आकर किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी पर्सनल जानकारी या फिर पैसे ना दें।
तो चलिए अब जानते हैं कि TRAI के द्वारा भेजे जाने वाले message में आपको क्या सन्देश दिया जा रहा है। मोबाइल पर भेजे गए संदेश में बताया गया है कि टेलिकॉम नियामक संस्था (TRAI) किसी भी तरह का एनओसी पत्र नहीं देती है।
जो लोग आपको एनओसी पत्र देना का वादा करते हैं और आपसे पैसे मांग रहे हैं तो ऐसे लोगों के बारे में आपको पुलिस को तुरंत सूचित करना चाहिए।
मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर ठगी
मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर दिनों दिन ठगी इस वजह से बढ़ती जा रही है, क्योंकि मोबाइल फोन के बढ़ते इस्तेमाल से टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग भी तेजी से बढ़ने लगी है।
खासकर बेहतर कवरेज देने के लिए टेलिकॉम कंपनियां मोबाइल टॉवर्स की संख्या तेजी से विस्तार कर रही है।
इसी चीज का फायदा उठाकर अब सायबर अपराधियों द्वारा लगातार फ्रॉड किया जा रहा है। कुछ लोग पैसे के लालच की वजह से ठगी का शिकार बन रहे है।