PM Kisan 19th Installments : करोड़ किसानों के लिए बड़ी खबर है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की बड़ी योजना में से एक है।
इसके तहत किसानों को हर-चार महीने में तीन समान किस्तों में ₹2000 की राशि उनके खाते में भेजी जाती है। सालाना उन्हें 6000 रुपए तक का लाभ मिलता है।
अब तक मोदी सरकार द्वारा 18 अगस्त की राशि जारी की जा चुकी है। नए साल 2025 में 19वीं किस्त की राशि जारी की जानी है। पहली किस्त की राशि अप्रैल से जुलाई महीने में जबकि दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर महीने में खाते में भेजी जाती है।
हालांकि तीसरी किस्त की राशि दिसंबर से मार्च के बीच जारी होती है। माना जा रहा है कि फरवरी तक में 19वीं किस्त की राशि मोदी सरकार किसानों के खाते में लगा सकती है।
10 करोड़ से अधिक किसानों को सीधा लाभ
इससे पहले बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि को बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है। फिलहाल इस पर किसी भी तरह के आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। यदि ऐसा होता है तो 10 करोड़ से अधिक किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
सालाना 6000 रूपए तीन किस्तों में उपलब्ध
वर्तमान में पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रूपए की तीन किस्तों में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
2025 में पेश होने वाले पूर्ण बजट में ग्रामीण और कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने मोदी सरकार इस राशि को बढ़ाने पर विचार कर सकती है। किसान संघ की मांग है कि इस 6000 को बढ़ाकर 12000 रूपए सालाना किया जाए।
पीएम किसान आय सहायता को दोगुना करने का आग्रह
हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण्य किसान यूनियन कृषि अर्थशास्त्र सहित कृषक संगठन के साथ मुलाकात की थी। जिसमें टैक्स कम करने सहित दीर्घकालिक ऋण उपलब्ध कराने और पीएम किसान आय सहायता को दोगुना करने का आग्रह किया गया था।
ऐसे में किसानों के खाते में 19वीं किस्त की राशि जनवरी से फरवरी महीने के बीच भेजी जा सकती है। मकर संक्रांति से लेकर फरवरी महीने में बजट पेश होने से पहले मोदी सरकार डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में 2000 रूपए की राशि भेज सकती है।