RBI Safest Bank List: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा बैंकिंग नियमों का पालन न करने वाले बैंक को लगातार बंद करवाया जा रहा है। कई सारे बैंकों के लाइसेंस रद्द किए जा रहे हैं तो कई बैंकों को दिवालिया घोषित किया जा रहा है।
इसी क्रम में यदि आप भी एक ऐसे बैंक की तलाश कर रहे हैं जहां आपका पैसा सबसे सुरक्षित रहे तो हम लेकर आए हैं आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी। यह जानकारी रिजर्व बैंक आफ इंडिया RBI द्वारा वेरीफाइड है।
मतलब इन बैंकों को रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने ही देश के सबसे सुरक्षित बैंक (Safest Bank of India) घोषित किया है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया का कहना है कि इन बैंकों में ग्राहकों का पैसा सबसे सुरक्षित रहता है।
ग्राहकों के लिए सबसे Safe Bank
भारत में बैंक सुविधा का विस्तार ही लोगों की मेहनत की कमाई जमा करने और उसे सुरक्षित रखने के उद्देश्य से किया गया है। ऐसे में यदि बैंक की गलती की वजह से बैंक खाताधारकों का पैसा डूब जाए तो ग्राहकों का विश्वास बैंकिंग सिस्टम से उठ जाता है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने कई सख्त बैंक नियम तैयार किए हैं और इन्हीं नियमों को पालन करने वाले सुरक्षित बैंकों की एक लिस्ट भी जारी की है। यह बैंक वे बैंक है जो देश की अर्थव्यवस्था के मजबूत स्तम्भ हैं और यह बैंक ग्राहकों के पैसों को सबसे ज्यादा सुरक्षित रखते हैं।
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया RBI के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, HDFC और ICICI बैंक, यह तीन बैंक ऐसे है जो डोमेस्टिक सिस्टमैटिकली इंपॉर्टेंट बैंक (Domestic Systemically Important Bank D-SIB) है।
मतलब यह बैंक देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत जरूरी है और यह तीन बैंक देश के ऐसे बैंक है जो सबसे ज्यादा सुरक्षित बैंक हैं।
मतलब यह तीन बैंक रिजर्व बैंक आफ इंडिया RBI के हर नियम का पालन करते हैं और इनके डूबने का खतरा सबसे कम है और यदि यह बैंक डूबे तो देश की अर्थव्यवस्था भी डूब जाएगी। इसीलिए इन तीन बैंकों को वित्त मंत्रालय द्वारा भी सुरक्षित रखने का हर संभव प्रयास किया जाता है।
क्या होता है डोमेस्टिक सिस्टमैटिकली इंपॉर्टेंट बैंक (D-SIB)
डोमेस्टिक सिस्टमैटिकली इंपॉर्टेंट बैंक DSIB ऐसे बैंक होते हैं जो भारत की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। इन बैंकों पर देश की अर्थव्यवस्था निर्भर होती है और यदि ऐसे बैंक दिवालीया हो गए तो देश की पूरी अर्थव्यवस्था भी बड़ी मुश्किल में आ जाती है।
ऐसे में ऐसे बैंक जो रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नियमों का गंभीरता से पालन करते हैं और देश की अर्थव्यवस्था के लिए काफी जरूरी होते हैं उन्हें D-SIB की सूची में शामिल किया जाता है और ऐसे बैंक को बड़ा equity tier 1 बनाकर रखना पड़ता है ताकि वित्तीय संकट के समय आसानी से निपटा जा सके।
RBI ने कौन से बैंक D-SIB में शामिल किए है?
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया RBI द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर देश में तीन बैंक डोमेस्टिक सिस्टमैटिकली इंपॉर्टेंट बैंक में सम्मिलित किए गए हैं। यह बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI,
एचडीएफसी HDFC, आईसीआईसीआई ICICI बैंक हैं। मतलब इन बैंक में जिन ग्राहकों का खाता है वह सबसे safe ग्राहक माने जाएंगे। मतलब इन बैंक में जिन ग्राहकों का खाता है उनके खाते और उनके पैसे सबसे सुरक्षित है।
RBI D-SIB Guideline: साथ ही RBI ने गाइडलाइन्स जारी की हैं कि खाता धारकों को भी यह ध्यान रखना चाहिए कि वह जिस बैंक में अपना खाता खोल रहे हैं।
वह बैंक रिजर्व बैंक आफ इंडिया के नियमों का पालन करता है या नहीं और साथ ही साथ यह बैंक डोमेस्टिक सिस्टमैटिकली इंपॉर्टेंट बैंक D- SIB की सूची में शामिल है अथवा नहीं?
यदि ऐसा है तो यह बैंक घरेलू सिस्टम के लिए सबसे अहम बैंक माना जाता है और इस बैंक में ग्राहक निश्चिंत होकर अपना पैसा जमा कर सकता है।