LIC Saral Pension Scheme : सभी लोगों के जीवन में सेविंग जरूरी चीज है। लोग इसका पूरा ध्यान रखते हैं और नौकरियों के बीच में ही सेविंग के लिए तैयारी कर लेते हैं।
ज्यादातर नौकरी में पेंशन की व्यवस्था न होने की वजह से एलआईसी की इस स्कीम चल रही है। जिसके तहत आप रिटायरमेंट के बाद एक अच्छी खासी रकम जुटा सकते हैं।
स्कीम के तहत निवेश के बाद आपको हर महीने 12000 रूपए पेंशन मिलेगी। यह स्कीम भारतीय बीमा निगम यानी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन द्वारा संचालित की जाती है। एलआईसी सरल पेंशन प्लान के जरिये पर महीने 12000 रूपए तक का पेंशन ले सकते हैं।
सरल पेंशन प्लान में एक बार निवेश
एलआईसी के सरल पेंशन प्लान में आपको एक बार निवेश करना होता है। आपको हर महीने 12000 रूपए की पेंशन मिलती है। उम्र में 40 साल से अधिक के व्यक्ति ही निवेश कर सकते हैं। अधिकतम 80 साल तक के भारतीय नागरिक इसमें निवेश कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
सरल पेंशन पॉलिसी में खरीदनी होती है एन्यूटी
बता दे की एलआईसी के सरल पेंशन पॉलिसी में एन्यूटी खरीदनी होती है। इसके तिमाही में कम से कम 3000 रूपए, 6 महीने में 6000 और साल भर में 12000 रूपए की एन्यूटी लेनी होती है।
अगर आपको मासिक पेंशन चाहिए तो आपको हजार रुपए एन्यूटी खरीदनी होगी। सालाना पेंशन चाहिए तो इसके लिए ₹12000 की एन्यूटी लेनी होगी।
कोई सीमा तय नहीं
एलआईसी की इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आपको एलआईसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर आप इस पॉलिसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप LIC के ऑफिस में जाकर भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
SBI की शानदार स्कीम: सिर्फ 444 दिनों में करोड़पति बनने का मौका! जानें Amrit Vrishti स्कीम के फायदे
एलआईसी की इस पॉलिसी में एक बार प्रीमियम भरना होता है। इसके लिए कोई सीमा तय नहीं की गई है। आप जितना चाहे उतना प्रीमियम भर सकते हैं। उसी हिसाब से आपकी पेंशन भी तय की जाएगी।
कम से कम ₹12000 सालाना की एन्यूटी खरीदनी होती है। अगर आप इस पॉलिसी में 30 लाख रुपए का एकमुश्त निवेश करते हैं तो आपको पेंशन के तौर पर हर महीने 12388 रुपए मिलेंगे।