Income Tax का नाम सुनते ही हम सभी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। हममें से हर कोई अपने खून-पसीने की कमाई बेवजह टैक्स में नहीं देना चाहता। ऐसे में यदि आप भी इनकम टैक्स के नोटिस से बचना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी सिद्ध होने वाला है।
यह तो आप सभी को पता ही होगा की Saving Account में जमा की गई रकम या बचत खाते से की गई हर ट्रांजैक्शन पर इनकम टैक्स विभाग की पूरी नजर होती है।
ऐसे में बचत खाते में कितना पैसा रखा जाए और बचत खाते से 1 दिन में कितने रुपए की ट्रांजैक्शन की जाए इसको लेकर हम सभी के मन में कई सारे सवाल जरूर होते हैं ताकि हमें बेवजह इनकम टैक्स न भरना पड़े।
आप सभी के मन में भी यह सवाल जरूर आया होगा की बचत खाते में अधिकतम कितना पैसा रखा जाए और एक दिन में बचत खाते के माध्यम से कितनी ट्रांजैक्शन की जाए?
तो आपकी जानकारी के लिए बता दें इनकम टैक्स के नियम के अनुसार एक फाइनेंशियल ईयर में बचत खाते में कुल नकद जमा या विड्रोल अमाउंट 10 लाख रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए।
इसके साथ ही ITR ACT 259 ST के अनुसार एक व्यक्ति एक दिन में अन्य पार्टी को या अन्य व्यक्ति को ₹200000 से ज्यादा ना ट्रांसफर कर सकता है ना उससे ज्यादा कैश ले सकता है यदि ऐसा किया तो आपको इनकम टैक्स के शिकंजे में कसा जा सकता है।
आसान भाषा में यदि इसे समझ तो आयकर विभाग अर्थात इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा हर बैंक में बचत खाता धारकों के लिए कुछ विशेष नियम बनाए गए हैं।
इन नियमों का उल्लंघन करने वाले से भारी मात्रा में इनकम टैक्स वसूला जाता है और इन नियमों को बनाने का मुख्य उद्देश्य ही टैक्स चोरी और काले धन पर लगाम लगाना है ।
क्या है Saving Account पर Income Tax के नए नियम?
- इन नियमों के अंतर्गत इनकम टैक्स विभाग ने यह साफ कर दिया है कि एक वित्त वर्ष में बैंक खाता धारक बिना सोर्स बताएं 10 लाख रुपए से अधिक की कैश deposit या withdraw नहीं कर सकते।
- वही बचत खाते में रोजाना जमा और निकासी की अधिकतम सीमा ₹200000 निर्धारित की गई है।
- ₹200000 से ज्यादा की रकम डिपॉजिट या निकालने पर सोर्स बताना जरूरी होता है।
- इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति ₹50000 से ज्यादा की राशि अपने बचत खाते से निकलता है या लेनदेन करता है तो उसे पैन कार्ड pan card की जानकारी देना अनिवार्य है।
- इसके साथ ही यदि व्यक्ति के पास में पैन कार्ड नहीं है तो उसे form 60 / 61 भरकर बैंक में सबमिट करना होगा।
Income Tax New Rule: चूक करने पर क्या होगा
यदि कोई व्यक्ति इस मामले में किसी प्रकार की चूक कर देता है अथवा इनकम का सोर्स नहीं बताता या पैन कार्ड की डिटेल नहीं देता है तो ऐसे में उस व्यक्ति को आयकर विभाग द्वारा नोटिस भेजा जाएगा और उस व्यक्ति पर इनकम टैक्स विभाग द्वारा इंक्वारी बिठाई जाएगी।
इसके पश्चात उस व्यक्ति के बैंक स्टेटमेंट, इन्वेस्टमेंट रिकॉर्ड ,विरासत से जुड़े डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा और यदि किसी प्रकार की कोई गलती पाई गई तो उनसे भारी अब तक की गई टैक्स चोरी का फंड साथ ही भारी जुर्माना भी वसूला जाएगा।
निष्कर्ष
आयकर विभाग के यह सारे जटिल नियम किसी भी व्यक्ति के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं। ऐसे में व्यक्ति के लिए जरूरी है कि वह इनकम का सोर्स ,जरूरी दस्तावेज हमेशा अपने पास तैयार रखें ताकि आयकर विभाग की इंक्वारी और अनचाही असुविधा से बच सके। अधिक जानकारी के लिए खाता धारक फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह भी ले सकते हैं।