Government Jobs 2024 : उम्मीदवारों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। नॉन टीचिंग पदों पर निकली है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर से शुरू होगी।
उम्मीदवार 27 दिसंबर तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ ले।
नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती
दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली गई है।रिक्त पदों की संख्या 137 है। जिसमें असिस्टेंट के 80 सहित सीनियर असिस्टेंट के 46 और अस्सिटेंट रजिस्टार के 11 पद खाली है।
योग्यता
असिस्टेंट रिसर्च के पद पर संबंधित क्षेत्र के 55 प्रतिशत अंक के साथ मास्टर डिग्री हो। वो आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है।
वहीं सीनियर असिस्टेंट के पद पर किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से ग्रेजुएशन के लिए प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
उनके पास संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर एप्लीकेशन में प्रोफिशिएंसी होनी चाहिए।
असिस्टेंट पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं। उनके पास संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए।हिंदी टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
आयु सीमा
विभिन्न पदों पर आयु सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की गई है, अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक रखी गई है।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होगी। जिसमें एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे।
दूसरा चरण मुख्य परीक्षा का होगा। आखिरी चरण में इंटरव्यू और स्किल टेस्ट होने के बाद उम्मीदवारों का चयन पूरा किया जाएगा।
आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को जनरल कैटेगरी के लिए हजार रुपए स्कूल का भुगतान करना होगा। ओबीसी एनसीएल ईडब्ल्यूएस महिला उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस ₹800 रखी गई है। वही एससी एसटी पीडब्ल्यूडी के लिए 600 रूपए रखी गई है।