Railway News : रेलवे यात्रियों को बड़ी सौगात दे सकती है। दरअसल रेलवे द्वारा रेल यात्रियों को नई सुविधा दी जा सकती है। इसके साथ ही उनकी यात्रा मुफ्त हो सकती है।
करोड़ों रेल यात्रियों को इससे लाभ मिलेगा। इस बार प्रयागराज में शुरू हो रहे हैं। महाकुंभ को लेकर सरकार की विशेष तैयारी शुरू हो चुकी है।
तैयारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस बार महाकुंभ के लिए 5000 करोड रुपए का बजट रखा गया है। इसमें 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शिरकत करने की उम्मीद जताई जा रही है।
रेलवे की तरफ से खास इंतजाम
करोड़ों श्रद्धालुओं की आवाजाही को ध्यान में रखकर रेलवे की तरफ से खास इंतजाम किया जा रहा है। महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन करने की तैयारी की जा रही है। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ में रेल यात्रियों को नई सुविधा दी जा सकती है।
यात्रियों की मौज
रेलवे द्वारा खास स्वागत की तैयारी की जा रही है। यदि ऐसा होता है तो यात्रियों की मौज हो जाएगी। यह सुविधा रेलवे की तरफ से श्रद्धालुओं को दी गई तो यात्रियों को मुफ्त में यात्रा का लाभ मिलेगा।
टिकट खरीदने की अनिवार्यता खत्म?
रेलवे की तरफ से महाकुंभ से लौटने वाले यात्रियों के लिए टिकट खरीदने की अनिवार्यता को खत्म किया जा सकता है। इसके लिए प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आने वाले दिनों में इसके ऐलान की संभावना जताई जा रही है।
प्रयागराज में 45 दिन तक चलने वाले महाकुंभ के आयोजन में देश भर के 40 से 45 करोड लोगों की पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में हर दिन 5 लाख यात्री जनरल कोच में सफर करेंगे। यात्रियों को हर दिन टिकट देना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।
ऐसे में टिकट खरीदने की अनिवार्यता को आयोजन के दौरान रद्द किया जा सकता है। जिससे लोगों को फ्री में ट्रैवल करने का मौका मिलेगा।