School Winter Vacation: सर्दियों का मौसम देश में दस्तक दे चुका है और हर जगह दिन-ब-दिन ठंड बढ़ती जा रही है। उत्तर भारत में इस यह ठंड अपने पूरे शबाब पर पहुंच चुकी है। बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए कई सारे राज्य बच्चों को शीतकालीन अवकाश भी दे रहे हैं।
इसी क्रम में स्कूली बच्चों के लिए बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। शिक्षा विभाग ने ऐलान किया है कि राज्य में सभी स्कूली बच्चों को 25 दिसंबर से 31 जनवरी 2025 तक School Holiday दिए जाएंगे।
यह निर्णय राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी किया गया है।
आंगनबाड़ी केंद्र भी रहेंगे बंद
राज्य में शीत लहर चलने की वजह से सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को भी बंद कर दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और छोटे बच्चों की सेहत को देखते हुए यह निर्णय लागू किया गया है।
ऐसे में शीत लहर और कोहरे से बच्चों को बचाने के लिए 25 दिसंबर से लेकर 31 जनवरी 2025 तक आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद करने का निर्णय पारित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
25 दिसंबर से 31 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश
उत्तराखंड राज्य उत्तर भारत का एक अभिन्न हिस्सा है। हिमालय से घिरा हुआ यह राज्य वर्षभर न्यूनतम तापमान देखता है। वहीं ठंड में इस राज्य का तापमान 0 से भी नीचे चला जाता है।
इस राज्य में वे सभी जिले जो ऊंचाइयों पर स्थित है वहां ठंडियों के दौरान बर्फबारी भी होती है। कड़ाके की ठंड बर्फबारी और कोहरे की वजह से यहां विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है और जनजीवन भी प्रभावित होता है।
तेज बर्फबारी की वजह से रास्ते कई दिनों तक बंद हो जाते हैं। ऐसे में खाने-पीने का सामान भी पहुंचना मुश्किल हो जाता है। इन्हीं सारी परेशानियों के चलते उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष ठंड के दौरान स्कूल में सर्दियों के अवकाश व Winter Vacation दे दिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें:
सभी स्कूल रहेंगे बंद
हालांकि इस वर्ष उत्तराखंड में दिसंबर में ही बर्फबारी शुरू हो चुकी है और ठंड चरम सीमा पर पहुंच गई है। जल्द ही यह बर्फबारी और तेज हो जाएगी और रास्ते बंद हो जाएंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकारी शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल को एक महीने के लिए बंद करने का निर्णय जारी कर दिया है।
मतलब 25 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक उत्तराखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखे जाएंगे। खास तौर से वे स्कूल जो ऊंचाई और पहाड़ों पर स्थित है वहां बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय मूल रूप से लागू किया जाएगा।
ऑनलाइन क्लासेस होंगी आयोजित
आपकी जानकारी के लिए बता दें उत्तराखंड जैसे हिमालय राज्यों में गर्मियों की छुट्टियां अपेक्षाकृत कम दी जाती हैं। यहां बच्चों को सर्दियों की छुट्टियां दी जाती है ताकि उनके स्वास्थ्य पर ठंड का कोई विपरीत प्रभाव न पड़े।
यह भी पढ़ें:
हालांकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इस बात का भी पूरा ध्यान रखते हुए सर्दियों के अवकाश के दौरान बच्चों के लिए online classes का संचालन किया जाता है।
ऐसे में कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छात्रों पर विशेष ध्यान दिया जाता है और ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से ही छात्रों को पाठ्यक्रम की जानकारी और अन्य स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराए जाते हैं।
School Holiday का आधिकारिक नोटिस
उत्तराखंड शिक्षा विभाग द्वारा एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा जल्द ही छात्रों को इस विंटर वेकेशन का आधिकारिक नोटिस उपलब्ध करवा दिया जाएगा। वही शिक्षा विभाग का कहना है कि स्कूल खोलने की तिथि का निर्धारण भी मौसम को देखकर लिया जाएगा।
हालांकि फिलहाल शिक्षा विभाग के आधिकारिक नोटिस के आधार पर यह छुट्टियां 25 दिसंबर से 31 जनवरी 2025 तक ही घोषित की गई है।