Allowance Hike : पुलिसकर्मियों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है। पुलिस में काम करने वाले कर्मचारियों को 1 महीने के अतिरिक्त सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही उनके भत्ते में भी बढ़ोतरी की गई है।
पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री ने बड़ी राहत दी है। हवलदार कांस्टेबल सिपाही को एक महीने की अतिरिक्त सैलरी दी जाएगी। हवलदार कांस्टेबल और सिबाही महासंघ के 45वें वार्षिक अधिवेशन में इसका ऐलान किया गया है।
एक महीने की अतिरिक्त सैलरी
मुख्यमंत्री ने ऐलान करते हुए कहा है कि एक महीने की सैलरी के साथ उन्हें संशोधित पारिश्रमिक भी मिलेगा। साथ ही उनके मोटरसाइकिल भत्ता में 300 रूपए की बढ़ोतरी की गई है।
जिसके साथ यह बढ़कर 1000 रूपए हो गए हैं। इतना ही नहीं यूनिफॉर्म एलाउंस को 5000 से बढ़कर ₹10000 रूपए करने का निर्णय दिया गया है।
यूनिफॉर्म अलाउंस के रूप में 10000 रूपए
कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हवलदार कांस्टेबल और सिपाही महासंघ का नया दफ्तर भी स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही हवलदार कांस्टेबल और सिपाही को यूनिफॉर्म अलाउंस के रूप में 10000 रूपए दिए जाएंगे।
ऐसे में उड़ीसा के इन कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। भत्ते में बढ़ोतरी के साथ ही एक महीने की अतिरिक्त सैलरी से उनके वेतन में बड़ा इजाफा होगा।