LPG Gas Subsidy Check 2024: देश केनागरिकों को बढ़ते हुए गैस सिलेंडर के दामों से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार द्वारा LPG subsidy योजना शुरू की गई। LPG subsidy scheme में जरूरतमंद और गरीब नागरिकों को कम दामों पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाते हैं।
हालांकि LPG गैस सब्सिडी का फायदा लेने वाले उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर खरीदने के दौरान पूरे पैसों का भुगतान करना पड़ता है और सरकार द्वारा गैस कंपनियों को सब्सिडी राशि आंबटित करने के पश्चात कंज्यूमर के खाते में सब्सिडी के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
वर्तमान में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर ₹300 की सब्सिडी दी जा रही है।
5 मिनट में LPG Subsidy Status
वे सभी उपभोक्ता जो इस LPG सब्सिडी का लाभ उठा रहे हैं वे सभी अपने खातों के माध्यम से इस LPG gas subsidy status check कर सकते हैं। देशभर में डिजिटल तकनीक आ जाने की वजह से अब हर योजना का स्टेटस चेक करना काफी आसान हो गया है।
ऐसे में LPG उपभोक्ता भी अपनी सब्सिडी राशि का पूरा लेखा जोखा अपने LPG subsidy status check on mobile के माध्यम से ही 5 मिनट में देख सकते हैं।
वे सभी LPG उपभोक्ता जिन्होंने हाल ही में गैस सिलेंडर कंपनियों से LPG गैस खरीदा है और जिन्होंने गैस सिलेंडर खरीदते वक्त पूरी राशि का भुगतान कर दिया है उन सभी के खातों में एजेंसी द्वारा सब्सिडी की राशि ट्रांसफर कर दी गई है।
उपभोक्ता अपने मोबाइल पर बैठे-बैठे 5 मिनट में ही इस सब्सिडी राशि का विवरण देख सकता है और यह देख सकते है कि सरकार ने उपभोक्ता के बैंक अकाउंट में कितनी राशि ट्रांसफर की है?
केंद्र सरकार द्वारा LPG सब्सिडी का स्टेटस चेक करने की विभिन्न प्रकार की सुविधा उपभोक्ताओं के दी जा रही है और उपभोक्ता गैस सिलेंडर खरीदने के कुछ समय के पश्चात ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से ही इस सब्सिडी राशि का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
LPG गैस सिलेंडर सब्सिडी चेक करने की प्रक्रिया
- LPG गैस सिलेंडर सब्सिडी चेक करने के लिए उपभोक्ता एजेंसी की वेबसाइट पर अपने सब्सिडी की स्थिति को चेक कर सकते हैं।
- offline तरीके में उपभोक्ता अपनी गैस कंपनी में जाकर कन्ज़्यूमर नंबर बता कर अथवा हेल्पलाइन पर कॉल कर अपना सब्सिडी विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके अलावा उपभोक्ता चाहें तो अपने मोबाइल पर गैस एजेंसी की ऐप डाउनलोड कर भी सब्सिडी का विवरण देख सकते हैं।
SMS से जांचें अपनी गैस सिलेंडर सब्सिडी
उपभोक्ता SMS के माध्यम से भी यह पता कर सकते हैं कि उनके खाते में सब्सिडी का पैसा आया है या नहीं? आमतौर पर प्रत्येक उपभोक्ता के लिए यह आवश्यक है कि उनका मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक हो।
ऐसे में जब कभी सरकार द्वारा उपभोक्ता के खाते में सब्सिडी राशि ट्रांसफर की जाती है तो मोबाइल SMS पर सब्सिडी ट्रांसफर का मैसेज आ जाता है।
इस प्रकार उपभोक्ता अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक कर हमेशा SMS प्राप्त कर यह चेक कर सकते हैं की सब्सिडी की राशि आ चुकी है या नहीं।
मोबाइल के द्वारा कैसे चेक करें गैस सब्सिडी स्टेटस?
- यदि उपभोक्ता मोबाइल का इस्तेमाल कर अपने LPG गैस सब्सिडी चेक करना चाहते हैं तो तो सबसे पहले उपभोक्ता को LPG की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उपभोक्ता को गैस कंपनी की वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- अपनी गैस कंपनी की वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करने के पश्चात उपभोक्ता को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या consumer number से लॉगिन करना होगा ।
- लॉगिन करने के बाद उपभोक्ता के सामने सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का ऑप्शन आ जाता है।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही उपभोक्ता के सामने सब्सिडी विवरण आ जाएगा।
- इस सब्सिडी विवरण के विकल्प पर क्लिक करते ही उम्मीदवार के सामने उनका सब्सिडी स्टेटस आ जाता है।
इस प्रकार, अब उपभोक्ता घर बैठे ही 5 मिनट में अपने मोबाइल से बैंक खाते में सब्सिडी का स्टेटस चेक कर सकते हैं और यह पता कर सकते हैं कि LPG subsidy के ₹300 खाते में आए हैं अथवा नहीं?