Oil India Limited Recruitment 2025: सरकारी नौकरी और वह भी बिना लिखित परीक्षा की और वेतन 70000 रुपए। जी हां, हमारे देश की सबसे बड़ी और जानी-मानी ऑयल कंपनी Oil India Limited ने ऐसी ही एक वैकेंसी हाल ही में निकाली है।
ऑल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने कंप्रेस्ड बायोगैस CBG में डोमेन विशेषज्ञ के पद को भरने के लिए हाल ही में सूचना जारी की है। यह नियुक्ति केवल एक पद भरने के लिए निकाली गई है।
वे सभी उम्मीदवार जो ऑयल इंडिया लिमिटेड कंपनी में कंप्रेस्ड बायोगैस में डोमेन विशेषज्ञ के पद पर नियुक्त होना चाहते हैं वह जल से जल्द ऑयल इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिशा निर्देश पढ़ने की बाद आवेदन प्रक्रियाएं पूरी कर सकते हैं।
OIL India Limited CBG डोमेन विशेषज्ञ पद भर्ती 2025
कंपनी | Oil india limited |
POST | CBG में डोमेन एक्सपर्ट |
कुल पद | 1 रिक्ति |
नियुक्ति प्रकार | कॉन्ट्रैक्ट बेसिस( 2 वर्ष) |
पोस्टिंग का स्थान | नोयडा ऑफिस |
आवेदन की अंतिम तिथि | 14 जनवरी 2025 |
EMAIL – [email protected] |
OIL CBG डोमेन विशेषज्ञ पद 2025 : पात्रता
OIL में डोमेन विशेषज्ञ के पद पर भर्ती हेतु पात्रता मापदंड इस प्रकार होने आवश्यक है:
- उम्मीदवार की आयु अधिकतम 65 वर्ष होने आवश्यक है।
- उम्मीदवार के पास में मान्यता प्राप्त संस्थान से एनवायरमेंट इंजीनियरिंग या एनवायरनमेंट साइंस में पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री होना जरूरी है।
- उम्मीदवार को केंद्रीय या राज्य प्रदूषण विभाग में करीबन 25 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है ।
- इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास में राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण परियोजनाओं में काम करने का रिकॉर्ड होना आवश्यक है।
- उम्मीदवार के पास में केंद्रीय राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जैसे विभिन्न संगठनों में व्यापक अनुभव कम से कम 6 वर्ष का होना जरूरी है।
Oil India Limited recruitment : OIL डोमेन विशेषज्ञ भर्ती 2025 अवधि
ऑल इंडिया लिमिटेड OIL में डोमेन विशेषज्ञ पद पर उम्मीदवार की नियुक्ति 2 वर्ष के लिए जाएगी यह नियुक्ति कांट्रैक्ट बेसिस पर होगी।
पोस्टिंग का स्थान और वेतन
ऑल इंडिया लिमिटेड OIL कंपनी द्वारा डोमेन विशेषज्ञ के पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवार को नोएडा दिल्ली के कॉरपोरेट ऑफिस में पोस्टिंग दी जाएगी । यह नियुक्ति ऑन कॉल ड्यूटी बेसिस पर की जा रही है। जहां उम्मीदवार को प्रतिदिन अधिकतम ₹10000 तक का वेतन और अन्य जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
Oil India limited Company OIL Vacancy 2025: आवेदन प्रक्रिया
- ऑयल इंडिया लिमिटेड OIL में डोमेन विशेषज्ञ के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट से पहले पात्रता मापदंड और अन्य विवरण जाँचने होंगे ।
- सारे विवरण जाँचने के बाद उम्मीदवार को ऑयल इंडिया कंपनी OIL द्वारा बताए गए प्रारूप के आधार पर आवेदन फॉर्म तैयार करना होगा और इसे सावधानी पूर्वक भरना होगा
- आवेदन फॉर्म के साथ उम्मीदवार को अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज व्यक्तिगत दस्तावेज की स्व सत्यापित कॉपी ऑयल इंडिया लिमिटेड के ईमेल पर भेजनी होगी।
- उम्मीदवार यह ईमेल 14 जनवरी 2025 रात 11:59 से पहले जमा कर सकते हैं ईमेल आईडी इस प्रकार है [email protected]
इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो ऑयल इंडिया कंपनी OIL में बिना लिखित परीक्षा के नियुक्ति प्राप्त करना चाहते हैं और प्रतिदिन ₹10000 तक का न्यूनतम वेतन प्राप्त करना चाहते हैं वह 14 जनवरी 2025 से पहले सारे पात्रता मापदंड और जरूरी विवरण जाँचने के पश्चात ऑयल इंडिया कंपनी में EMAIL के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।