Employees Allowance Benefit : 3.25 लाख से अधिक कर्मचारियों अधिकारियों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल उनको मिलने वाले कई तरह के भत्ते के लिए अब उन्हें लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।
विभिन्न भत्ते से जुड़े बिलों की फाइल एक टेबल से दूसरी टेबल पर लंबित रहने की वजह से कर्मचारियों अधिकारियों को सैलरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था। अब नई व्यवस्था लागू की जा रही है। उनमें यह अलाउंस झटपट मंजूर किए जाएंगे।
Pension Hike : पेंशनर्स के लिए राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, मिलेगा अधिक पेंशन का लाभ, यह है प्रक्रिया
कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ
जिसका लाभ 3.25 लाख से अधिक जवान और अधिकारियों को मिलेगा। देश के सबसे बड़े केंद्रीय अर्ध सैनिक बल सीआरपीएफ के तीन लाख से अधिक कर्मचारियों को इसका सीधा सीधा लाभ मिलना है। सीआरपीएफ में अब जो भी अधिकारी की जॉइनिंग रिलीविंग होगी, उसके तत्काल ही रिस्क कोबरा आर और टीपीटी आदि भत्तों की प्रक्रिया ऑटोमेटिक तरीके से पूरी हो जाएगी। इससे न तो किसी फाइल की इधर-उधर घूमने की संभावना बढ़ेगी और यह नहीं कहने को मिलेगा की भत्तों से जुड़ी फाइल अभी तक आगे नहीं बढ़ी है।
अधिकारियों को कई तरह के भत्ते
सूत्र के मुताबिक सीआरपीएफ के अधिकारियों को कई तरह के भत्ते दिए जाते हैं, इन भत्तों को मंजूरी मिलने में देरी हो रही थी। कई बार जिस प्रक्रिया में दो से तीन महीने का समय लग जाता था। ऐसे में भत्ते की मंजूरी के लिए जवान को संबंधित अधिकारी के चक्कर काटने पड़ते थे।
नई व्यवस्था “ऑटोमेशन ऑफ अलाउंस”
सिफारिश और कई अन्य रास्तों के जरिए अपने कार्य को पूरा करवाया जाता था। अब नई व्यवस्था को ऑटोमेशन ऑफ अलाउंस का नाम दिया गया है। इसमें जैसे ही किसी अधिकारी की नई यूनिट पर जॉइनिंग आर्डर स्वीकृत होती है। वैसे ही इन भत्ते को भी मंजूरी मिल जाएगी। पीएमएस की जॉइनिंग और लिविंग प्रक्रिया के लिए भत्ते की प्रक्रिया को भी समय से अपडेट किया जाएगा।
वही नई व्यवस्था के तहत रिलीविंग ऑर्डर तैयार करते समय प्रक्रिया को पूरा करना होगा। रिलीविंग और जॉइनिंग आर्डर पर्सनल इनफॉरमेशन सर्कुलर पीस में अपलोड किया जाएगा। जिसमें पोस्टिंग डिटेल भी उपलब्ध होगी। नई पोस्टिंग पर कर्मचारियों अधिकारियों को जो भी भत्ते मिलेंगे, वह इसमें अपडेट हो जाया करेंगे।
इसके अलावा अगर रिलीविंग ऑर्डर में इन रूट लीव का जिक्र हुआ है तो इसी लिए पोर्टल पर भी इसे फ्री अप्रूव्ड किया जाएगा। रिलीविंग आर्डर में यह जानकारी पीएमएस और PIS में अपडेट कर दी जाएगी। कई अन्य भत्ते यह सब ऑटोमेटिक तरीके से इसमें अपडेट हो जाएंगे और बिना किसी देरी के अधिकारियों के लिए स्वीकृत किए जाएंगे।
सीआरपीएफ जवानों के लिए जॉइनिंग आर्डर स्वीकार करते हुए संबंधित कर्मचारियों के अलाइंस को अपडेट किया जाएगा। ऑनलाइन माध्यम से इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही अधिकारियों की जॉइनिंग ऑर्डर में कंपनी पोस्टिंग भी रहेगी।
यदि कंपनी में बदलाव किया जाता है तो संबंधित यूनिट और दफ्तर सहित कंपनी पोस्टिंग आर्डर में भी चेंज किया जाएगा। ऐसे में आप सीआरपीएफ के 300000 से अधिक कर्मचारियों अधिकारियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। उनके सभी भत्ते को झटपट मंजूर किया जाएगा। उन्हें इसके लिए इंतजार नहीं करना होगा।