Namo Bharat Train : भारत में इन दिनों कई तरीके की सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जा रही है। ऐसे मे नमो भारत ट्रेन में सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज़ है। इस ट्रेन में सस्ती दर पर आप यात्रा का लाभ उठा सकते हैं।
एनसीआरटीसी ने रॉयल्टी प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसमें यात्रियों को किराए में छूट मिलेगी। इसका फायदा उन यात्रियों को मिलेगा जो नियमित रूप से इस ट्रेन में सफर करने वाले हैं।
रॉयल्टी पॉइंट प्रोग्राम लॉन्च
एनसीआरटीसी ने रॉयल्टी पॉइंट प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम की शुरुआत 3 दिसंबर को मैनेजिंग डायरेक्टर शलभ गोयल द्वारा साहिबाबाद स्टेशन पर की गई है। इस प्रोग्राम के अलावा शनिवार को द्वि मासिक न्यूज लेटर भी लॉन्च किया गया है।
बता दे कि यह सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे आरटीएस कनेक्ट एप ncrtc.in या rrts.co.in आदि पर मुफ्त में डाउनलोड हो सकेंगे।
रॉयल्टी पॉइंट का मूल्य 10 पैसे
रॉयल्टी पॉइंट कार्यक्रम का फायदा आरटीएस कनेक्ट मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से उठाया जा सकता है। इसके तहत यात्रियों को नमो भारत ट्रेन टिकट पर खर्च किए गए प्रत्येक रुपए के बदले एक अंक प्राप्त होंगे।
प्रत्येक रॉयल्टी पॉइंट का मूल्य 10 पैसे रखा गया है। ऐसे में पॉइंट को यात्रियों के आरटीएस कनेक्ट एप में जमा किया जाएगा और भविष्य में इस टिकट खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।
आरआरटीएस कनेक्ट एप डाउनलोड करने वाले प्रत्येक ने यूजर को 500 लॉयल्टी पॉइंट दिए जा रहे हैं इसकी वैल्यू 50 रूपए के बराबर है।
इसके अलावा यात्री आरटीएस कनेक्ट एप को अन्य यूजर को रेफर कर अतिरिक्त 500 रॉयल्टी पॉइंट इकट्ठा कर सकते हैं। रॉयल्टी पॉइंट रहने की वजह से यात्रियों को उनके टिकट में 10% तक की छूट मिल सकती है।