School Winter Holidays: जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे शीत लहर और कोहरे की परेशानी की वजह से कई हादसे आसपास में घट रहे हैं । ठंडियों के बढ़ते ही एक ओर जहां स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां शुरू हो जाती है वहीं कोहरे और विजिबिलिटी कम होने की वजह से आए दिन होने वाले एक्सीडेंट की घटना भी बढ़ जाती है।
शीत लहर की वजह से छोटे बच्चे तो क्या अच्छा खासा आदमी भी घर में दुबक कर बैठ जाता है। ऐसे में कई राज्य सरकारों ने शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए राज्य के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है।
25 दिसंबर से 5 जनवरी 2025 तक छुट्टी
आमतौर पर दिसंबर के अंत से लेकर जनवरी के मध्य तक यह छुट्टियां घोषित की जाती हैं। हालांकि यह छुट्टियां केवल सरकारी स्कूल और निजी स्कूलों के बच्चों को दी जाती है ताकि छोटे बच्चे घरों पर सुरक्षित रह सके।
मौसम विभाग की मानें तो देश भर में आने वाले अगले हफ्ते में शीत लहर की तीव्रता बढ़ने वाली है। मौसम विभाग ने अलग-अलग राज्यों में ठंड के बढ़ने की चेतावनी पहले से ही दे दी है।
ऐसे में संपूर्ण उत्तर भारत और मध्य भारत में शिक्षा निदेशालय ने अपने-अपने राज्य के मौसम की स्थिति के अनुसार छुट्टियों की घोषणा कर दी है। हालांकि, छुट्टियों की घोषणा राज्य सरकार ने शैक्षणिक कैलेंडर को ध्यान में रखते हुए ही की है ताकि बच्चों की पढ़ाई पर कोई विपरीत प्रभाव न पड़े।
राज्य शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश
अन्य राज्यों की तरह ही राजस्थान राज्य सरकार ने भी राज्य में शीत लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2025 तक सभी स्कूलों को शीतकालीन अवकाश (school winter holidays) दे दिए हैं।
राजस्थान में पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली ठंडी हवाओं की वजह से मौसम एकदम खुश्क और कोहरे से भरा हो जाता है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए राजस्थान शिक्षा निदेशालय ने इस निर्णय को पारित कर दिया है।
वही साथ ही साथ यह भी घोषणा कर दी गई है कि स्कूल की रिओपनिंग तिथियां मौसम के आधार पर तय की जाएगी मतलब यदि ठंड बढ़ती है तो स्कूल की छुट्टियों को और आगे बढ़ा दिया जाएगा।
छुट्टियों की वजह से पढ़ाई के नुकसान की भरपाई
State School Winter Holidays: राजस्थान शिक्षा विभाग में बता दिया है कि इन छुट्टियों की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर कोई भी विपरीत प्रभाव नहीं पढ़ने दिया जाएगा।
25 दिसंबर से 5 जनवरी तक मिलने वाली इन छुट्टियों के दौरान बच्चों को पर्याप्त होमवर्क और प्रोजेक्ट दिए जाएंगे ताकि बच्चे पढ़ाई से विमुख न हो बल्कि अपने घर पर ठंड से बचते हुए अपनी पढ़ाई और प्रोजेक्ट पूरे कर सके ।
वहीं 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी के दौरान इन छात्रों को पर्याप्त मार्गदर्शन मिलता रहे।
शिक्षा निदेशालय ने अभिभावकों को भी दिए सुझाव
शिक्षा निदेशालय ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक घोषित की गई इन छुट्टियों के दौरान अभिभावकों को भी बच्चों के साथ अनुशासन बरतने के सुझाव दिए हैं। शिक्षा निदेशालय का कहना है कि बच्चे जब लंबी छुट्टियों के पश्चात जब स्कूल आते हैं तो उन्हें स्कूल के नियमों में ढलने में काफी असुविधा होती है।
ऐसे में अभिभावकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए की छुट्टियों के दौरान भी बच्चे तय समय से उठे और एक निश्चित समय तक सो जाएं वही समय पर अपनी पढ़ाई और प्रोजेक्ट पूरे करें।
कुल मिलाकर राजस्थान राज्य सरकार ने पिछले वर्ष की तरह ही बढ़ती हुई ठंडियों के प्रकोप को देखते हुए इस वर्ष भी 12 दिनों के अवकाश घोषित कर दिए हैं वहीं स्कूल खुलने की तिथि को अभी तक फाइनल नहीं किया है।