PM Jeevan Jyoti Insurance Scheme : केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना चलाई जा रही है। इस योजना की शुरुआत 2015 में की गई थी। योजना के तहत 436 रुपए के प्रीमियर पर 2 लाख तक का कवर प्रदान किया जाता है। ऐसे में आपको इसका लाभ मिल सकता है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत किसी भी कारण से मृत्यु की स्थिति में जीवन बीमा का एवरेज दिया जाता है। इस पॉलिसी को बैंक और डाकघर से खरीदा जा सकता है। पॉलिसी के लिए 18 से 25 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी का लाभ ले सकता है।
जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभों की बात करें तो इस योजना के तहत 18 से 50 वर्ष के आयु के सभी व्यक्ति को ₹200000 तक का 1 साल का लाइफ कवर दिया जाता है। इस कवर में किसी भी कारण से मृत्यु को शामिल किया गया है। ग्राहकों को प्रति वर्ष 436 का प्रीमियम देना होता है। जो उनके बैंक की है डाकघर खाते से ऑटोमाटिक डेबिट किए जाते हैं।
18 से 50 वर्ष की आयु का व्यक्ति जिनके पास बैंक के डाकघर खाता है, वो पॉलिसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। 50 वर्ष के या इससे पहले के उम्र वाले इस पॉलिसी को खरीद कर बीमा का भुगतान कर इस पॉलिसी को 55 वर्ष तक चालू रख सकते हैं। वहीं इसके लिए बैंक या डाकघर में खाता होना अनिवार्य है।
कहाँ मिलेगी पालिसी
वही इस योजना के लिए आवेदन जमा करने के लिए व्यक्ति या तो बैंक शाखा पर जा सकते हैं। बैंक की वेबसाइट पर जा सकते हैं। डाकघर बचत बैंक खाताधारक को आवेदन करने के लिए डाकघर जाना होगा। योजना के लिए प्रीमियम प्रत्येक वर्ष ग्राहकों के बैंक खाते की राशि से काट लिया जाएगा