Labour Copy Scholarship Scheme: भारत सरकार और विभिन्न राज्य सरकारें मजदूर वर्ग के बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं चला रही हैं।
इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण योजना है लेबर कॉपी स्कॉलरशिप योजना (Labour Copy Scholarship Scheme) है, जिसको हरियाणा सरकार (Haryana Government) के द्वारा शुरू किया गया है। यह योजना उन परिवारों के बच्चों के लिए है, जिनके माता-पिता श्रमिक (Labour) के रूप में पंजीकृत हैं।
क्या है लेबर कॉपी स्कॉलरशिप योजना?
लेबर कॉपी स्कॉलरशिप योजना (Labour Copy Scholarship Scheme) के तहत पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। यह सहायता उनकी प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक की पढ़ाई में मदद करती है। योजना के तहत छात्रवृत्ति (Scholarship) की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
योजना की प्रोत्साहन राशि
सरकार की तरफ से प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक की प्रोत्साहन राशि को अलग रखा है। अगर स्कूल स्तर पर प्रोत्साहन राशि की बात की जाए तो पहले से चौथे तक के विद्यार्थियों के लिए ₹3000 की सहायता राशि और 11th में 12th की विद्यार्थियों के लिए यही सहायता राशि ₹12000 है।
वही जो विद्यार्थी 12वीं पास कर चुके हैं और आईटीआई (ITI)करना चाहते हैं उनके लिए ₹10000 सहायता राशि है और ग्रेजुएशन (Graduation) करने वाले विद्यार्थियों के लिए ₹15000 है।
वही जो स्टूडेंट मेधावी है और उनके 90% से अधिक अंक आते हैं तो उनको 51000 की सहायता राशि हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदान की जाएगी।
योजना की पात्रता
(1) इस योजना में आवेदन करने के लिए व्यक्ति का हरियाणा का निवासी होना आवश्यक है।
(2) श्रमिक की आय ₹25000 से कम होनी चाहिए।
(3) आप जिस भी जगह पर पढ़ाई कर रहे हैं उसका प्रमाण पत्र वहां के प्रिंसिपल के द्वारा मोहर के साथ आपके पास होना चाहिए।
(4) ध्यान रहे जो विद्यार्थी किसी कक्षा में फेल हो गए थे और वे री कर रहे हैं तो वे बिल्कुल भी इस योजना के पात्र नहीं है।