टू व्हीलर गाड़ियां बनाने वाली दिग्गज बजाज Pulsar ने इस समय अपनी नई Pulsar flex fuel पर चलने वाली बाइक को पेश किया है जो की, काफी शानदार माइलेज देने में भी सक्षम होगी, आइये जानते हैं इस खास flex fuel वाली बाइक के बारे में,,
Pulsar Flex Fuel बाइक
इस समय बजाज पल्सर द्वारा Pulsar NS160 और Dominar 400 को पेश किया गया है। भारत की राजधानी नई दिल्ली में इस समय 1 से 3 फरवरी तक चल रहे मोबिलिटी एक्सपो 2024 के अंदर उन्होंने अपनी टू व्हीलर बाइक को लांच किया है जो कि, flex fuel मॉडल पर बेस्ड है।
कंपनी द्वारा यह भी बताया गया है कि वह ग्राहकों के लिए लगातार बेहतर बाइक बनाते हुए नजर आ रही है और आगे भी कई तरह के प्रयोग करते हुए देखी जा सकती है। वह केवल पारंपरिक ईंधन पर आधारित विकल्पों के प्रति अग्रसर है। बल्कि वह कुछ नए उपाय भी जोड़ सकती है जो की, आने वाले समय में बाइक की फ्यूल एफिशिएंसी को और बढ़ा सकते हैं।
Dominar 400 की खासियत
Dominar 400 के इस मॉडल को पेश करने के बाद यह जाहिर हो चुका है कि, आने वाली बाइक उनकी पेट्रोल पर नहीं बल्कि फ्लेक्स फिल्म पर चलने वाली है। इसके साथ इसके दोनों बाइक के इंजन को भी मॉडिफाई किया गया है, जिसके बाद ही बाइक को एथेनॉल ब्लैडेट पेट्रोल पर चलाया जा सकता है।
Read More:
इस समय इसकी बाइक के डिजाइन में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहे हैं, वही एथेनॉल ब्लू पेट्रोल की कैपेसिटी का भी खुलासा पूरी तरह से अभी नहीं किया गया है, लेकिन आपको बता दे की Dominar 400 अब 75% एथेनॉल पेट्रोल ब्लेड फ्यूल पर चल सकेगी।
पहले से चल रही 35 देश में
इस समय इस तरह की बाइक उनकी ब्राज़ील सहित विश्व के अन्य 35 देश में चलते हुए देखी जा सकती है, और यह काफी सफल बाइक में से एक रही है। इसके साथ इसके डिजाइन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Dominar 400 प्राइस
Dominar 400 की कीमत की बात की, जाए तो भारत में Pulsar NS160 की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 1.37 लाख रुपए से शुरू होती है, वही यदि Dominar 400 को लांच किया जाता है तो, इसकी कीमत लगभग 2.30 लाख रुपए तक जा सकती है, लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से इसका खुलासा नहीं किया गया है।
Read More: