Low Credit Score Loan: अगर आपने भी बैंक (Bank) से लोन उठाया था लेकिन किसी कारणवश आप समय पर उसकी किस्तों का भुगतान नहीं कर पाए जिसके चलते आपका क्रेडिट स्कोर काफी खराब हो गया।
लेकिन वर्तमान समय के अंदर आपको लोन की आवश्यकता है लेकिन खराब स्कोर (Low Score) होने के चलते आपको डर है कि बैंक से आपको लोन मिलेगा या फिर नहीं?
तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप खराब क्रेडिट स्कोर (Low Credit Score) होने के बावजूद भी बड़ी आसानी से बैंक से लोन प्राप्त कर सकते है।
इसके अलावा ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जिनका नया अकाउंट है उनका अभी क्रेडिट स्कोर नहीं बन पाया है तो उन लोगों को भी हम बताएंगे कि किस तरह वे लोन (Loan) प्राप्त कर सकते हैं।
कैसे मिलेगा बिना Credit स्कोर के लोन?
- इनकम के आधार पर:
बैंक जब भी किसी व्यक्ति को लोन देता है तो वह यह जरूर देखा है कि व्यक्ति की इनकम का सोर्स (Income Source) क्या है अगर आपकी अच्छी खासी इनकम है और आप आयकर (Tax) वगेरा पे करते है तो आपको बिना क्रेडिट स्कोर के ही बैंक बड़ी आसानी से लोन दे देगा।
- एनएच स्टेटस के आधार पर:
अगर आप न स्टेटस के आधार पर लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक रिपोर्ट तैयार करनी होगी जिसमे “नो क्रेडिट हिस्ट्री ”(No Credit History) टैग दर्शाया गया हो।
- गारंटर के आधार पर:
अगर आप लोगों को क्रेडिट स्कोर नहीं है तो आप एक ऐसे व्यक्ति की तलाश कर सकते हैं जो बैंक का काफी लंबे समय से ग्राहक रहा है। अगर वह आपके लोन का गारंटी बन जाता है तो आपको बैंक बिना किसी झंझट के आसानी से लोन दे देगा।