Honorarium Hike : राज्य सरकार द्वारा संविदा कर्मचारियों को नए साल पर तोहफा दिया गया है। उनके वेतन में बढ़ोतरी की गई है। मानदेय में अलग-अलग वृद्धि 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। राज्य सरकार ने चालक परिचालकों के मानदेय में अलग-अलग बढ़ोतरी दर्ज होती है।
रोडवेज के GM कार्मिक की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधकों को आदेश भी जारी कर दिए गए है। जारी किए गए आदेश के तहत ही अब कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी। संविदा चालकों के मानदेय में 9% की वृद्धि की गई है जबकि परिचालकों के मानदेय में 7% की वृद्धि की गई है।
वेतन में वृद्धि
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि संविदा चालक और परिचालक के वेतन में वृद्धि की गई है। संविदा चालकों के मानदेय में 9% की वृद्धि की गई है। वर्तमान में चालक और परिचालक को 1.89 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से मानदेय दिया जा रहा है। जिसे बढ़ाकर 2.20 रुपए प्रति किलोमीटर किया गया है।
35000 से अधिक कर्मचारियों को सीधा लाभ
चालक के मामले में 17 पैसे प्रति किलोमीटर और परिचालक के मानदेय में 13 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि हुई है। ऐसे में वेतन में ₹3000 तक का इजाफा देखा जाएगा। मानदेय का भुगतान उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा किया जाएगा। वेतन के रूप में अभी उन्हें ₹12000 मिल रहे हैं लेकिन अब वेतन 15000 के ऊपर पहुंच जाएगा। 35000 से अधिक कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
जीएम कार्मिक की ओर से जारी आदेश में यह नियम और बदलाव नगरीय सेवा गोरखपुर क्षेत्र के सोनाली महाराजगंज और सिद्धार्थनगर डिपो प्रदेश की उपनगर सेवा के चालक और परिचालक के लागू नहीं होंगे। इसके साथ ही प्रोत्साहन भत्ता में भी बदलाव किया गया है। नवीन उत्तम प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए चालकों को 2 वर्ष के निरंतर सेवा और परिचालक को 4 वर्ष के नियंत्रण सेवा आवश्यक होगी।