Pension Arrears : राज्य में कार्यरत बिजली बोर्ड में सेवा देने के बाद रिटायर हो चुके हजारों कर्मचारियों को मकर संक्रांति पर बड़ा लाभ दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा राज्य बिजली बोर्ड में लंबे समय तक सेवा देने के बाद कई साल पहले रिटायर हो चुके 75 साल से अधिक आयु के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत के दरवाजे खोले गए हैं।
3000 के करीब पेंशनर्स को संशोधित वेतनमान का बकाया एरियर भेजा गया है। बिजली बोर्ड प्रबंधन ने मकर संक्रांति के अवसर पर बकाये एरियर के भुगतान करने के लिए 44 करोड़ की राशि जारी की है।
संशोधित वेतनमान का बकाया एरियर देने का ऐलान
मुख्यमंत्री ने पिछले कुछ महीने पहले ही 75 साल से अधिक आयु के रिटायर कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान का बकाया एरियर देने का ऐलान किया था। ऐसे में मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब बिजली बोर्ड प्रबंधन में जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान के बकाया एरियर की 77.5% राशि पेंशनर्स के बैंक खाते में जमा करवा दी है।
3000 कर्मचारियों के खाते में भेजे गए हजारों रुपए
हिमाचल प्रदेश में बिजली बोर्ड से रिटायर हो चुके कर्मचारियों को 9 साल बाद जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान के एरियर का भुगतान किया गया है। ऐसे में 77.5% राशि के भुगतान होने से 3000 कर्मचारियों के खाते में हजारों रुपए भेजे गए हैं। जिससे रिटायर्ड कर्मचारियों को राहत मिली है।
प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के अध्यक्ष संजय गुप्ता के मुताबिक सरकार के निर्देश अनुसार 75 साल से अधिक आयु वाले रिटायर्ड कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान का बकाया एरियर जारी किया गया है। पेंशनर्स को यह लाभ 1 जनवरी 2016 से दिया गया है। सरकार के निर्देश पर 9 करोड रुपए पहले ही जारी किए गए थे।