Gold Price : इन दोनों डॉलर में तेजी बनी हुई है। इसके घरेलू और वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। हफ्ते की आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को एमसीएक्स एक्सचेंज में सोने का फायदा भाव 79019 रुपए पर बंद हुआ है।
इसके साथ ही सोने की कीमत 1 महीने के ऑल टाइम हाई पर रिकॉर्ड की गई है। इस हफ्ते सोने की कीमत में 0.80 फीसद की तेजी रिकॉर्ड की गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार की माने तो MCX पर सोने का भाव 2748.70 डालर प्रति औंस रिकॉर्ड किया गया है। वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमत में इस सप्ताह 0.50 का इजाफा रिकॉर्ड किया गया है।
सोने की कीमत ₹700 उछलकर 82 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम
देश में सोने के हाजिर भाव की बात करें तो दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत ₹700 उछलकर 82 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है। वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव ₹700 बढ़कर 81600 प्रति 10 ग्राम पर रिकॉर्ड किया गया है।
चांदी की कीमत में गिरावट
हालांकि सोने में तेजी के बावजूद चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। मैक्स एक्सचेंज पर हफ्ते के आखिरी कारोबारी देने में चांदी में 0.11 फीसद और लगभग ₹100 के गिरावट रिकॉर्ड की गई है।
इसके साथ ही इसकी कीमत 91504 रुपए प्रति किलोग्राम रिकॉर्ड की गई है जबकि घरेलू हाजिर भाव में चांदी की कीमत में ₹500 की कटौती देखने को मिली है। जिसके साथ ही इसकी कीमत प्रति किलोग्राम 93500 तक रिकार्ड की गई है।
इस मामले में कारोबारी की माने तो अमेरिकी आवास और औद्योगिक उत्पादन आंकड़े आने से पहले सोना 2750 डॉलर प्रति औंस से थोड़ा नीचे आ गया है। एशियाई बाजार में चांदी में गिरावट रिकॉर्ड की जा रही है जबकि सोने में फिलहाल तेजी देखने को मिल रही है।