Winter Holiday News: जैसे-जैसे ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे ही सभी के स्वास्थ्य पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है। पहाड़ी राज्यों की बात करें या पठारी क्षेत्र की ठंडी हवाओं की वजह से सर्दी, खांसी, जुकाम और इम्यूनिटी जनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
वहीं इन सभी बीमारियों की चपेट में सबसे ज्यादा छोटे बच्चे आते हैं और बच्चों को इन्हीं सब बीमारियों से बचाने के लिए ही देश भर में सभी स्कूलों को ठंडियों के दौरान बंद कर दिया जाता है ताकि बच्चे अपने घरों में सुरक्षित रहें।
इसी क्रम में कई सारे राज्यों में दिसंबर से जनवरी तक की शीतकालीन छुट्टी (Winter Holiday) भी घोषित की गई है।
Winter Holiday update: बात करें मध्य प्रदेश राज्य की तो मध्य प्रदेश में सर्दियों की छुट्टियां 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक घोषित की गई है। वहीं छत्तीसगढ़ में यह छुट्टी 23 से 28 दिसंबर तक की घोषित की गई है।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में भी 25 दिसंबर से 4 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियों की घोषणा की गई है ताकि स्कूल जाने वाले बच्चे ठंडी हवाओं के पप्रकोप से सुरक्षित रह सकें और उनकी सेहत पर मौसम का कोई विपरीत प्रभाव ना पड़े।
पहाड़ों पर बर्फबारी से जीवन अस्त व्यस्त
इन दिनों पठारी क्षेत्रों के साथ-साथ पहाड़ी राज्यों में तो सर्दी कहर बरपा रही है। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। लोगों को रोजमर्रा के कामों में ही काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
वही इस तेज बर्फबारी में बच्चों की सेहत पर भी काफी बुरा असर पड़ रहा है। तापमान शून्य से नीचे चला गया है और कई कई दिनों तक सूरज की रोशनी भी नहीं मिल रही। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ को देखते हुए इन पहाड़ी राज्यों में भी सर्दियों की छुट्टियों की भी घोषणा कर दी गई है।
28 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
Jammu Kashmir News : जम्मू कश्मीर में तेज बर्फबारी और कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने कक्षा 5 तक के बच्चो के लिए स्कूलों में 10 दिसंबर से 28 फरवरी तक छुट्टियों की घोषणा कर दी है। वहीं कक्षा 6 वीं से 12वीं तक के लिए छुट्टियां 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक घोषित की गई है।
इसके अलावा कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए जम्मू कश्मीर में ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था की गई है ताकि बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी में बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
वहीं अन्य कक्षाओं के लिए भी समय-समय पर ऑनलाइन क्लासेस गठित की जाएगी ताकि उन्हें घर बैठे ही शैक्षणिक सामग्रियां उपलब्ध कराई जा सके।
Delhi Holidays: वही दिल्ली में भी ठंड की वजह से नागरिकों को काफी असुविधा हो रही है। बढ़ते प्रदूषण और कड़ाके की ठंड की वजह से दिल्ली राज्य सरकार ने भी स्कूली बच्चों को 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक स्कूल की छुट्टियां देने की घोषणा कर दी है।
कहा जा रहा है कि मौसम और एयर क्वालिटी को देखते हुए इस तिथि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
किन–किन राज्यों में कब तक रहेंगी सर्दियों की छुट्टियां
- मध्य प्रदेश 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2025
- छत्तीसगढ़ 23 दिसंबर से 28 दिसंबर 2024
- जम्मू कश्मीर कक्षा 5 वी तक 10 दिसंबर से 28 फरवरी 2025 /कक्षा 6वीं से 12वीं तक 16 दिसंबर से 28 फरवरी 2025
- उत्तर प्रदेश में 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2025
- दिल्ली में 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025
- पंजाब राज्य में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024
- हरियाणा में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024
- राजस्थान में 25 दिसंबर से 5 जनवरी