Allowances Hike: केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर जारी की जा रही है। केंद्र सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के दो महत्वपूर्ण भत्तों में बढ़ोतरी करने का निर्णय पारित कर लिया है जिससे अब कर्मचारियों की सैलरी पर सीधा प्रभाव पड़ेगा।
अर्थात इन दो भत्तों के बढ़ने से कर्मचारियों के वेतन में भी इजाफा हो जाएगा और कर्मचारियों को अतिरिक्त सुविधा भी मिल जाएगी, यह दो नए भत्ते हैं नर्सिंग भत्ता और यूनिफॉर्म भत्ता।
जैसा कि हम सब जानते हैं देश में 7 वें वेतन आयोग के अंतर्गत केंद्रीय कर्मचारियों को वेतन और महंगाई भत्ते की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की बात करें तो यह 53% पर पहुंच चुका है और अब जल्द ही इस सम्बंधित विभागों में महंगाई भत्ते में अन्य दो महत्वपूर्ण भत्तों को जोड़ दिया जाने वाला है।
अर्थात अब कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के साथ-साथ नर्सिंग भत्ता और यूनिफॉर्म भत्ता भी दिया जाएगा। हालांकि इन भत्तों की बढ़ोतरी की चर्चा पिछले महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी के दौरान भी की गई थी जिस पर अब जाकर अनुपालन किया जाएगा।
DA 50% होते ही पारित हुआ था भत्तों में बढ़ोतरी का आदेश
जानकारी के लिए बता दें केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जब 50% पर पहुंच चुका था तब केंद्रीय कर्मचारियों द्वारा इस महंगाई भत्ते को मूल वेतन में जोड़ देने की मांग उठाई जा रही थी परंतु केंद्र सरकार द्वारा इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा था।
यह भी पढ़ें:
हालांकि वेतन आयोग के नियम के अनुसार यह कदम उठाना अनिवार्य था परंतु तब केंद्र सरकार ने तब केवल अन्य भत्तों की बढ़ोतरी का आदेश पारित किया था जिसमें नर्सिंग भत्ता और यूनिफॉर्म भत्ता बढ़ाने की बात की गई थी।
नर्सिंग भत्ते और यूनिफॉर्म भत्ते में 25% तक वृद्धि
DA 50% होते ही केंद्र सरकार ने सम्बंधित विभागों में कार्यरत कर्मचारियों का नर्सिंग भत्ता और यूनिफॉर्म भत्ता 25% की दर से बढाने का निर्णय लिया था। परंतु अब तक कर्मचारियों को इसका लाभ उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा था।
आदेश पारित होने के पश्चात भी कर्मचारियों को नर्सिंग भत्ता और ड्रेस भत्ता वेतन के साथ जोड़कर नहीं दिया जा रहा था।
परंतु आखिरकार अब सरकार ने इस भत्ते को वेतन के साथ देने का निर्णय पारित कर दिया है और आने वाले समय में केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को नर्सिंग भत्ता और यूनिफॉर्म भत्ता 25% की दर से देने वाली है।
यह भी पढ़ें:
हालांकि हर 10 साल में महंगाई दर और वेतन में ताल में बिठाने के लिए सरकार द्वारा नए वेतन आयोग का गठन किया जाता है। परंतु अब तक इस बारे में भी किसी प्रकार का कोई निर्णय पारित नहीं किया गया है। ऐसे में सरकार के लिए यह आवश्यक है कि सरकार अन्य भत्तों में जल्द से जल्द वृद्धि कर दे।
हालांकि जैसा कि हमने आपको बताया सरकार द्वारा महंगाई भत्ते के 50% पर पहुंचते ही अन्य भत्तों में वृद्धि करने के निर्देश पारित कर दिए गए थे परंतु संबंधित विभागों द्वारा इन भत्तों की बढ़ोतरी पर कोई भी आधिकारिक एक्शन नहीं लिए गए।
MoHFW ने लिए नए भत्तों में वृद्धि के निर्णय
परंतु आखिरकार अब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा पात्र कर्मचारियों के लिए ड्रेस भत्ता और नर्सिंग भत्ता में 25% की वृद्धि के आदेश को पारित किये गए है जिसके अंतर्गत अब केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले सभी नर्स को नर्सिंग भत्ता और ड्रेस भत्ता दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
Employee News: अब इन लाखों कर्मचारियों को नहीं मिलेगी ग्रेच्युटी-पेंशन, सरकार ने जारी की नई सूची
अब स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय सरकारी अस्पतालों में और सहायक संस्थानों में सेवारत कर्मचारियों को अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी।
इस महत्वपूर्ण फैसले से क्या प्रभाव
- केंद्र सरकार द्वारा नर्सिंग भत्ता और ड्रेस भत्ता बढ़ाने से नर्सिंग समुदाय को काफी राहत मिल जाएगी ।
- इस महत्वपूर्ण फैसले से नर्सिंग प्रोफेशन में करियर बनाने वाले युवाओं को ज्यादा प्रोत्साहन मिलेगा।
- इसके साथ ही नर्सिंग के क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को इस महत्वपूर्ण फैसले से बेहतर आर्थिक सहायता मिलेगी ।
- और नर्सिंग सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिलेगा।
केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सभी केंद्रीय सरकारी अस्पतालों और स्वायत्त संस्थाओं में काम करने वाली नर्सेस को नर्सिंग भत्ते और ड्रेस भत्ते में 25% की वृद्धि के आदेश को लागू कर दिया है गया है जिससे आने वाले समय में नर्सिंग कर्मचारी को वेतन में अतिरिक्त फायदा देखने को मिलेगा।
यह खबरें अभी Trending पर है…
Holiday Cancelled: कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द! अब छुट्टी के दिन भी जाना होगा ऑफिस? जानिए नया आदेश
Holiday News: अवकाश की घोषणा, स्कूली छात्रों और कर्मचारियों की हुई मौज, छुट्टियों का कैलेंडर जारी