Apple : यह तो हम सभी जानते हैं कि Apple कंपनी ही वह कंपनी है, जिसने स्मार्टफोन्स की नीव रखी थी और लोगों के सामने पहली बार फुल टच स्क्रीन वाला मोबाइल फोन लॉन्च किया था। इसने कई तरह के नए इनोवेशन और कई नए एप्स को इस्तेमाल करना यूजर्स को आज सिखाया है।
Apple की नई तकनीक
वहीं अब एप्पल “Apple Vision Pro“लॉन्च करने वाला है, जिसके तहत यूजर्स 600 तरह की खास एप्स का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके साथ ही आप इन्हें बिना किसी बड़ी स्क्रीन के हवा में एक्सेस भी कर सकते हैं। इस Apple Vision Pro के बारे में कंपनी के CEO Tim Cook के द्वारा एक पर बताया गया है कि, अब यूजर्स को Apple Vision Pro पर 10 लाख से ज्यादा ऐप इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।
क्या है? Apple Vision Pro
आपको बता दे की Apple Vision Pro वह तकनीक है, जिसमें किसी AR या VR डिवाइस के मुकाबले कई बेहतर डिवाइस के तौर पर इस्तेमाल करने योग्य बनाया गया है। यह आंखों पर पहने जाने वाला एक हैंडसेट होता है जिसके अंदर आप एक स्पेशल कंप्यूटिंग अनुभव के साथ वह सभी काम जो आप मोबाइल फ़ोन में करते है, उन्हें आप हवा में ही कर सकते हैं, यह आपको हवा में बनने वाली वर्चुअल स्क्रीन प्रदान करने में मदद करता है।
Apple Vision Pro हार्डवेयर
Apple Vision Pro के हार्डवेयर को देखे तो इसमे 12 कैमरे, 5 अलग-अलग सेंसर्स, 6 माइक्रोफोन्स, ऐपल का M2 चिप और नया R1 चिप दिया गया है। इसके साथ ही यह उंगलियों के इशारे से और आई-ट्रैकिंग के जरिए नेविगेशन करता है और सामने दिख रहा कंटेंट कंट्रोल करने का विकल्प प्रदान करता है। इसके साथ ही मिलने वाले बैटरी पैक से 2 घंटे तक का बैकअप मिलता है।
Vision Pro की कीमत
कंपनी अपने इस Vision Pro को प्री ऑर्डर करने का भी मौका प्रदान कर रही है और शुक्रवार को इसकी सेल शुरू हो रही है, ऐसे में इस डिवाइस की कीमत को तकरीबन 2,90,100 रूपए तक रखा गया है।