AFCAT 2024 : सरकारी नौकरी की तलाश करने वाली युवाओं के लिए बड़ी खबर है। इंडियन एयर फोर्स की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए 2 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के अंतिम तिथि 31 दिसंबर रखी गई है।ऑनलाइन माध्यम से परीक्षाओं के लिए आवेदन करना होगा।
इस भर्ती के लिए पात्रता और मानदंड तैयार किए गए हैं। इस परीक्षा के लिए 2 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन लिए जाने हैं। वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है।
इंडियन एयर फोर्स की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की लिंक 2 दिसंबर से सक्रिय हो जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑफिशल वेबसाइट afcat.cdac.in पर Visit करना होगा।
योग्यता
बता दे कि अभ्यर्थी एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) में शामिल होना चाहते हैं। उनका पद अनुसार संबंधित विषय क्षेत्र में 12वीं, इंजीनियरिंग डिग्री सहित ग्रेजुएशन एनसीसी सर्टिफिकेट आदि पास होना अनिवार्य होगा। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें:
आयु सीमा
AFCAT फ्लाइंग बैच पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
हालांकि ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 26 वर्ष निर्धारित की गई है। पात्रता के अनुसार उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो एएफसीएटी एंट्री पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 550 रुपए का भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें:
जबकि एनसीसी स्पेशल और मेट्रोलॉजी एंट्री पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी तरह की स्कूल का भुगतान नहीं करना होगा। इन पदों पर उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें:
FCI Recruitment 2024: खाद्य विभाग में निकली वैकेंसी, बिना परीक्षा के पाएं सरकारी नौकरी, जानें कैसे!